पीड़ितों के लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट जाने Latest Update
रीवा (Rewa News): अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अत्याचार पीड़ितों को शासन स्तर से मिलने वाली सहायता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीड़ितों को सभी प्रकार की सहायता दिलाने में तत्परता बरतें तथा पीड़ित, गवाहों एवं उनके आश्रितों को यात्रा भत्ता एवं भरण पोषण की सहायता दिलायें।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिले में सामाजिक पुर्नवास के प्रकरणों के चिन्हाकन में कमी होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि पीड़ितों को मिलने वाली सहायता की जानकारी के लिये प्रचार-प्रसार करें ताकि पीड़ितों को समय पर सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध हो सके। उन्होंने आमजनों के प्रकरणों का चिन्हाकन कर पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित जनों से भी अपेक्षा की कि अत्याचार पीड़ित व्यक्तियों को सहायता दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण थानों में सहायता संबंधित फ्लैक्स व अन्य प्रचार सामग्री रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के कैंप आयोजित करें।
बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति के 93 प्रकरणों में 86.50 लाख रूपये तथा अनुसूचित जनजाति के 42 प्रकरणों में 35.94 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर वितरित कर दी गई है। आकस्मिकता नियम के तहत 5 प्रकरणों में 24.75 लाख रूपये की राशि तथा 5 मानसिक निर्वाह भत्ता के तौर पर 90 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। बैठक में पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों के चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिसके तहत बताया गया कि दर्ज 271 प्रकरणों में 160 में चालान प्रस्तुत किया गया जिनमें से 210 प्रकरण राहत हेतु प्रेषित किये गये। इस दौरान न्यायालयों में प्रस्तुत प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, जिला अभियोजन अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जिला संयोजक डीएस परिहार उपस्थित रहे।