इन्हे दिया रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने डभौरा हल्के का प्रभार?

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा पटवारी हल्के का प्रभार भू अभिलेख शाखा में कार्यरत पटवारी संदीप नारायण पाण्डेय को सौंपा है।

Update: 2024-02-22 14:45 GMT

रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा पटवारी हल्के का प्रभार भू अभिलेख शाखा में कार्यरत पटवारी संदीप नारायण पाण्डेय को सौंपा है। श्री पाण्डेय को जवा तहसील में पदस्थ करते हुए डभौरा के हल्का पटवारी के साथ-साथ प्रभारी राजस्व निरीक्षक की भी जिम्मेदारी दी गई है। 

-----------------------------------------------------

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन आज

रीवा: जिला प्रशासन, जनपद पंचायत रीवा तथा नगर पालिक निगम रीवा के संयुक्त तत्वाधान में आज 23 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह सामूहिक सम्मेलन का आयोजन पंचम पैलेस करहिया रोड बोदाबाग में किया गया है। प्रात: 9 बजे से आयोजित कार्यक्रम में लगभग 250 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।

------------------------------------------------

डेंटल एसोसियेशन द्वारा मुख कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न

रीवा:आगामी 24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाले कैंसर शिविर से पूर्व भारतीय दंत चिकित्सक संघ विंध्या शाखा रीवा द्वारा नि:शुल्क दंत एवम मुख कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन सिरमौर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के समीप किया गया । शिविर में 300 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें से 30 मरीजों में मुख कैंसर के लक्षण मिले।

डेंटल एसोसियेशन द्वारा आयोजित शिविर में सचिव डॉ. अमित त्रिपाठी, सह सचिव डॉ. रावेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र तिवारी, सह सचिव डॉ. नीरज गुप्ता ,कोषाध्यक्ष डॉ. हर्षद पांडे, डॉ. नवीन मिश्रा, डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. नतिन चतुर्वेदी, डॉ. धनेश वर्मा, डॉ. सचिन राय, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. एस एन तिवारी, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव एवं समस्त भारतीय दंत चिकित्सक संघ विंध्या शाखा द्वारा परीक्षण किया गया।

Tags:    

Similar News