रीवा कलेक्टर ने जारी किये आदेश, जिले में अवैध शराब, डीजल, केरोसिन, धान व गौवंश का परिवहन करते पाए गए वाहन राजसात

रीवा में आपराधिक कार्य में शामिल होने वाले वाहनों को रीवा कलेक्टर ने राजसात किया है।;

Update: 2022-12-04 02:00 GMT

रीवा में आपराधिक कार्य में शामिल होने वाले वाहनों को रीवा कलेक्टर ने राजसात किया है। बता दें रीवा जिले में अवैध शराब, डीजल, केरोसिन, धान व गौवंश का परिवहन करते हुए वाहनों को जप्त कर उन्हें शासन हित में राजसात किया गया है।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प के आदेश पर बालेन्द्र सिंह पटेल कोटरा खुर्द के वाहन से 102 लीटर शराब, आशीष कुमार साकेत के वाहन से 63 लीटर शराब, मोहम्मद यूनुस के वाहन से 70 लीटर शराब, धनेष सिंह निवासी ककरहा के वाहन से 54.720 लीटर शराब, अनिल कुमार माझी निवासी टोंकी के जब्त वाहन से 56 लीटर शराब, मोहित सिंह शिवम सोंधिया के वाहन से 54 लीटर शराब, सुरेन्द्र सिंह निवासी मझगवां के वाहन से 54 लीटर शराब, दीपक सिंह निवासी दादर के वाहन से 54 लीटर शराब तथा कृष्ण कुमार निवासी हिनौती मनगवां के वाहन से 54 लीटर शराब जब्त कर वाहन को शासन हित में राजसात कर लिया गया है।

इसी प्रकार अशोक गुप्ता निवासी हर्दी बैकुण्ठपुर के जप्तशुदा वाहन में पशु क्रूरता के तहत गाय-बैल का परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को राजसात किया गया है। जबकि विमलेश यादव निवासी भीर के वाहन से 793 बोरी धान एवं इशहाक निवासी शाहपुर हनुमना के वाहन से 565 बोरी धान शासन हित में राजसात की गई है।

इसी प्रकार कमलेश प्रजापति एवं अंशुल कुशवाहा के जप्तशुदा वाहन से 490 लीटर डीजल, दयाशंकर पटेल निवासी हाटा के वाहन से 400 लीटर डीजल, प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश एवं पारसनाथ जायसवाल निवासी नाउनकला के वाहन से 320 लीटर केरोसिन का तेल जब्त कर शासन हित में राजसात कर लिया गया है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा स्नेहलता सिंह मेसर्स स्नेह पेट्रोलियम खुटेही के विरूद्ध प्रतिभूति राशि शासन हित में राजसात की गई साथ ही रावेन्द्र मिश्रा प्रबंधक मेसर्स वर्तिका एचपी गैस रीवा के विरूद्ध लगाए गए आरोपों के एवज में 30 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

Tags:    

Similar News