रीवा: प्रभारी कलेक्टर संस्कृति जैन ने मिनर्वा सहित इन अस्पतालों के प्रति जताया आभार, जानिए पूरी कारण?
रीवा में 24 और 25 फरवरी को विशाल कैंसर शिविर आयोजित किया जा रहा है।;
रीवा: रीवा में 24 और 25 फरवरी को विशाल कैंसर शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन इंदौर कैंसर फाउण्डेशन तथा प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। इस शिविर का लाभ देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला स्तर तक शिविर लगाए गए। इनमें चिन्हित व्यक्तियों को कैंसर शिविर में जाँच और उपचार की सुविधा दी जा रही है। शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न संगठनों ने भी सराहनीय योगदान दिया। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती संस्कृति जैन ने कैंसर शिविर में सहयोग देने वाली संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कैंसर शिविर के आयोजन की सूचना लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर संपर्क किया। संभागीय शिविर में आए संभावित रोगियों तथा उनके परिजनों को विहान हास्पिटल द्वारा भोजन के 2500 पैकेट नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए। सांई कृपा नर्सिंग होम, प्रार्थना हास्पिटल, ओम पैथालॉजी, गुप्ता सोनोग्राफी, वरदान हास्पिटल, रेनबो हास्पिटल तथा विन्ध्या हास्पिटल ने नकद राशि देकर शिविर में सहयोग किया। नेशनल हास्पिटल, प्रखर डायग्नोस्टिक सेंटर, मिनर्वा हास्पिटल, रीवा हास्पिटल, शिवम पैथॉलाजी, अपोलो हास्पिटल तथा सीडीसी मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल ने भी नकद राशि देकर सहयोग किया।
दूर-दराज क्षेत्रों से रोगियों को शिविर तक पहुंचाने के लिए पेंटियम प्वाइंट कालेज, जेएनसीटी कालेज, चौरसिया नर्सिंग होम तथा नर्सिंग कालेज एवं सौदामिनी नर्सिंग कालेज ने बसों की व्यवस्था करके सहयोग किया। कैंसर शिविर में रेड हार्ट लैब, प्रार्थना हास्पिटल, सागर नर्सिंग होम, अग्रवाल नर्सिंग होम, शंकर नर्सिंग होम, सिटी हास्पिटल, चिल्ड्रेन हास्पिटल तथा लाइफकेयर नर्सिंग होम ने भी सहयोग किया। शिविर से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं में जन अभियान परिषद, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, जिला रेडक्रास समिति, सुदिशा फाउण्डेशन, वेल्सन हेÏल्मग संस्था तथा अन्य संस्थाओं ने सहयोग किया। प्रभारी कलेक्टर ने इन सबके प्रति आभार व्यक्त किया है।