रीवा कलेक्टर ने सहायक यंत्री को दिया नोटिस, विभाग में मचा हड़कंप
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री पीएचई रायपुर कर्चुलियान केबी सिंह (Assistant Engineer PHE Raipur Karchulian KB Singh) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) दिया है।
रीवा कलेक्टर (Rewa Collector) इस वक्त एक्शन मोड में नजर आ रहें हैं। पिछले दिनों उन्होंने 20 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी किया था। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री पीएचई रायपुर कर्चुलियान केबी सिंह (Assistant Engineer PHE Raipur Karchulian KB Singh) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) दिया है।
बता दें की जारी नोटिस के अनुसार सिंह द्वारा फरवरी माह में प्राप्त 707 शिकायतों में से केवल 122 का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जिसकी प्रगति 17.25 प्रतिशत है। इसे सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में गंभीर लापरवाही मानते हुए नोटिस दिया गया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है। नोटिस का तीन दिवस की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
बता दें की सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को लेकर सभी आला अधिकारी एक्टिव नजर आ रहें हैं। जिले के हर विभाग की रैंकिंग सुधारने की कवायद की जा रही है। इसको लेकर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प लगातार सभी विभागों को निर्देश दे रहें हैं और लापरवाही पाए जाने पर नोटिस भी जारी की जा रही है।