रीवा: 22 फरवरी से शुरू होगी रीवा-बनकुइयाँ मार्ग में नए टोल टैक्स की वसूली, इतना होगा वाहनों का किराया
रीवा से बनकुइयाँ मार्ग के किलोमीटर 8 ग्राम पैपखरा में यूजर फ्री योजना के तहत टोल प्लाजा स्थापित कर टोल टैक्स वसूल किया जाएगा।;
रीवा (Rewa News): रीवा से बनकुइयाँ मार्ग के किलोमीटर 8 ग्राम पैपखरा में यूजर फ्री योजना के तहत टोल प्लाजा स्थापित कर टोल टैक्स वसूल किया जाएगा। टोल प्लाजा में लाइट कामर्शियल व्हीकल को 60 रुपए, ट्रक को 150 रुपए तथा एक्सल ट्रक के लिए 300 रुपए का टोल टैक्स देना होगा। जबकि ट्रैक्टर ट्राली और निजी प्रयोग में आने वाले हल्के वाहन, यात्री बसें टोल से मुक्त रहेंगी। टोल टैक्स की वसूली 22 फरवरी को प्रात: 8 बजे से शुरू होगी।
---------------------------------------------------------------
बाल संप्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
रीवा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में बाल संप्रेक्षण गृह रीवा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव श्री अहमद रजा द्वारा किशोर न्याय अधिनियम एवं बालकों को विधिक सेवा योजना के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता एवं मौलिक कर्तव्यों एवं नालसा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अधीक्षक अंजना पचौरी, आरती तिवारी, अनीश पाण्डेय, रूचि द्विवेदी एवं बालकगण उपस्थित रहें।