रीवा: अवैध उत्खनन करते चेन माउंटेन मशीन और डम्फर जप्त, पढ़िए

रीवा: अवैध उत्खनन करते चेन माउंटेन मशीन और डम्फर जप्त, पढ़िए रीवा खनिज विभाग रीवा और संभागीय राज्यस्तरीय टीम द्वारा आज सोमवार

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

रीवा: अवैध उत्खनन करते चेन माउंटेन मशीन और डम्फर जप्त, पढ़िए

रीवा ( विपिन तिवारी) : खनिज विभाग रीवा और संभागीय राज्यस्तरीय टीम द्वारा आज सोमवार को हिनौती एवम आसपास के क्षेत्र में देर शाम तक चली जांच एवम कार्यवाही की गई। कलेक्टर रीवा के कुशल निर्देशन में जिले में लगातार अबैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है.

इसी कड़ी में आज संयुक्त माइनिंग टीम द्वारा तहसील हुज़ूर के ग्रामनरोरा,हिनोति,कोठार,बैजनाथ, भोलगढ् और खमरिया में स्थित खनिज भंडारण की सघन जांच की गई, जिसमे अल्ट्राटेक द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच में सतना-रीवा सीमा पर ग्राम नरोरा में पत्थर उत्खनन करते एक चैन माउंटेन मशीन जप्त की जाकर चलायमान न होने के कारण स्थानीय भण्डारनकर्ता को सुपुर्दगी में सुरक्षित खड़ा कराया गया.

सिंगरौली: चितरंगी बाजार के दो व्यापारी मिले कोरोना पॉजीटिव

इसके अलावा दोपहर बाद आसपास स्वीकृत भण्डारन एवं क्रेशर स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमे ग्राम भोलगढ़ में स्थित प्रदीप सिंह स्टोन क्रशर,जनार्दन तिवारी स्टोन क्रेशर, द्विवेदी स्टोन, नागेश्वर सिंह, श्रीमिश्रा स्टोन क्रेशर , जय बजरंग स्टोन क्रेशर में संग्रहित पत्थर का सत्यापन एवं जमा खनिज राएल्टी का मिलान किया गया,जगदम्बा स्टोन क्रशर प्रो०जनार्दन तिवारी भोलगढ़ भंडारण में बिना अभिवहन पास एक ट्रक जप्त कर अवैध भंडारण का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।इसके अलावा पूर्व में प्रकारणधीन सात क्रेशर बंद पाए गए।क्रेशर स्थलों में खड़े पाए गए समस्त वाहनों में अभिवहन पास की जांच की गई जो सही एवं निर्धारित खनिज मात्रा के अनुसार पाए गए।

राज्य शासन द्वारा प्रभावी कार्यवाहि के लिए बीस अगस्त से विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण जिले एवम संभाग में कार्यवाहीया की जारही हैं।निरीक्षण दल में मुख़्य रूप से संभागीय अधिकारी श्री एस एम पाण्डे क्षेत्रीय प्रमुख रीवा

पवन कुशवाहा खनिज निरीक्षक सतना

आशुतोष मिश्रा खनिज निरीक्षक सतना। रत्नेश दीक्षित खनिज अधिकारी रीवा एवं वीरसिंह ठाकुर प्रभारी खनिज निरिक्षक रीवा एवं खनिज अमला मौजूद रहा।

रीवा: सुरक्षा के इंतजाम शून्य, फ्लाइओवर बना जानलेवा, पढ़िए पूरी खबर

रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, आज भी थमे हैं ट्रकों के पहिये

[signoff]

Similar News