रीवा: ट्रक से टकराई बस, बाल-बाल बचे यात्री

रीवा: चोरहटा बाईपास के समीप गुरूवार की दोपहर सतना से रीवा की तरफ आ रही गहरवार ट्रेवल्स की बस सामने से जा रहे ट्रक से टकरा गई।;

Update: 2022-02-10 10:27 GMT

रीवा: चोरहटा बाईपास के समीप गुरूवार की दोपहर सतना से रीवा की तरफ आ रही गहरवार ट्रेवल्स की बस सामने से जा रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के कारण जहां बस के आंगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। हालांकि घटना के बाद यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाते हुए आवागमन व्यवस्था शुरू की।

कैसे हुआ हादसा

बताते हैं कि चोरहटा बाईपास के समीप अचानक सामने आए ऑटो को बचाने के फेर में ट्रक चालक ने वाहन को रोक दिया। अचानक ट्रक रूकने के कारण पीछे से आ रही गहरवार ट्रेवल्स की बस सामने से जा रहे ट्रक से टकरा गई।

ट्रक चालक को पीटा

बताया गया है कि घटना के बाद आक्रोशित बस के चालक और परिचालक ने ट्रक चालक को वाहन से उतार कर उसकी बेदम पिटाई कर दी। बताते हैं कि दुर्घटना में ट्रक चालक की गलती न होने के बाद भी आरोपी बस चालक और परिचालक ने उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद से आरोपी चालक परिचालक फरार बताए गए है। पुलिस द्वारा घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां से चालक की सामान्य हालत होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Tags:    

Similar News