Rewa Bus Accident: यात्रियों से भरी बस पलटी, लगी आग, मची चीख-पुकार

रीवा (Rewa Bus Accident): सवारी से लेकर रीवा से मऊगंज जा रही त्रिपाठी ट्रेवल्स की बस बरहटा मोड़ के पास बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई।;

Update: 2021-12-06 10:25 GMT

रीवा (Rewa Bus Accident):  सवारी से लेकर रीवा से मऊगंज जा रही त्रिपाठी ट्रेवल्स की बस बरहटा मोड़ के पास बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गये हैं। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग बीच बचाव के पहुंचे। वहीं जानकारी मिलते ही मऊगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपाठी ट्रेवल्स की बस रीवा से सवारी लेकर मऊगंज जा रही थी जहां बरहटा मोड़ के पास पहुंचे ही अचानक सामने आये बाइक सवार को बचाने चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि घटना बाइक सवार चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं बस पलटी मारते हुए सड़क के किनारे स्थित पेड़ में जाकर टिक गई जिस कारण यात्री बाल-बाल बच गये। बस पूरी तरह से पलट नही पाई। जिन यात्रियों को हल्की चोट पहुंची है उन्हें उपचार के लिये मऊगंज अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही मृतक के शव को भी अस्पताल पहुंचाया गया।

तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का कारण

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा है जिस कारण अचानक सामने आये बाइक को बचाने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई, वहीं बस की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। बताया गया है। बस में खचाखच यात्री भरे हुए थे।

दुर्घटना के बाद हुआ बवाल 

बस हादसे का कारण बाइक सवार को टक्कर मारना बताया जा रहा है. जानकारी के तहत बरहटा मोड़ पर बस बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद प्लाट गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. खबरों के तहत बाइक सवार की पहचान बरहटा निवासी मोहित मिश्रा के रूप में की गई है. हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में लोग और मृतक के परिजन पहुंच गए. जहां सड़क पर शव रखकर आक्रोशित हो गए. वही दुर्घटना ग्रस्त बस आग लग गई है.

धू-धू जली बस 

हालांकि ये अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है की बस में आग कैसे लगी है? या फिर बस में किसी उपद्रवी ने आग लगा दी है. मौके पर बढ़ते तनाव की जानकारी लगते ही मऊगंज थाना शाहपुर थाना लौर थाना सहित भारी पुलिस बल पंहुचा है. वही पुलिस अधिकारी मामले को सुलझाने में लगे हुए है. हलाकि की अभी तनाव की स्थिति व्याप्त है. 

Tags:    

Similar News