रीवा: सोहागी पहाड़ में ब्रेक फेल, सामने से आ रहे ट्रक को मारी ठोकर

जिले के सोहागी पहाड़ में बीते दिवस ट्रक का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ ट्रक सामने से जा रहे ट्रक से टकरा गया।;

Update: 2022-02-21 12:14 GMT

रीवा: जिले के सोहागी पहाड़ में बीते दिवस ट्रक का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ ट्रक सामने से जा रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना के कारण ट्रक चालक घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए त्यांथर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां भर्ती घायल चालक की हालत सामान्य बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिवस ट्रक चालक राजीव यादव पुत्र रामकरण यादव 35 वर्ष निवासी नईगढ़ी ट्रक में सवार होकर सीधी की तरफ आ रहा था। जैसे ही ट्रक सोहागी पहाड़ पहुंचा चालक को पता चला कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया है। बताया गया है कि इसी दरमियान चालक ने सामने से जा रहे एक अन्य ट्रक को ठोकर मार दी।

ट्रक काटकर निकाला

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण चालक उसमें फंस गया। बताते हैं कि तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रक काट कर घायल चालक को उसमें से बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस की मदद से ट्रक में फंसे चालक को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। अस्पताल में भर्ती चालक की हालत सामान्य बताई गई है।

लग गया जाम

बताया गया है कि दुर्घटना के कारण सोहागी पहाड़ में जाम की स्थिति निर्मित हो गई। तकरीबन एक घंटे तक यहां जाम के कारण आवागमन ठप्प रहा। बताते हैं कि जाम की वजह से सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया।

इनका कहना है

सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण सोहागी पहाड़ में ट्रक चालक घायल हो गया था। घायल चालक की हालत सामान्य है।

Tags:    

Similar News