REWA: दोनों हाँथ नहीं हौसलों ने दिलाई बुलंदिया, बारहवीं में आए 82 प्रतिशत नंबर

REWA: दोनों हाँथ नहीं हौसलों ने दिलाई बुलंदिया, बारहवीं में आए 82 प्रतिशत नंबर REWA: कहते है हौसले हो तो इंसान कोई भी बुलंदिया पा सकता है.

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

REWA: दोनों हाँथ नहीं हौसलों ने दिलाई बुलंदिया, बारहवीं में आए 82 प्रतिशत नंबर

REWA: कहते है हौसले हो तो इंसान कोई भी बुलंदिया पा सकता है. कहने को तो हाँथ-पैर है तो आप कोई भी काम कर सकते है लेकिन ये कहानी एक ऐसे बच्चे की है जिसके बचपन से दोनों हाँथ पैर नहीं थे. लेकिन उसके हौसलों ने उसे बुलंदिया दी और गरीबी भी सामने नहीं आई. आपको बता दे की मऊगंज तहसील के कृष्ण कुमार ने बारहवीं की परीक्षा पैरों से लिखकर 82 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर सबको आशर्य में डाल दिया है. 

PG-UG EXAM : घर पर ही उत्तर पुस्तिका लिख सकेंगे छात्र, यूजर आईडी के जरिए खोलनी होगी वेबसाइट : REWA NEWS

बचपन में ही पैरों से सारे काम करने का हुनर खुद विकसित किया और अब मजबूत इरादे और बुलंद हौंसले से वह मुकाम हासिल किया जो हाथ वाले भी नहीं कर पाए। कक्षा एक से बारहवीं तक की परीक्षा में पैरों से ही कॉपी लिखकर उत्तीर्ण की है।

राफेल की गर्जना से थर्राएगा चीन -पाकिस्तान, भारतीय सेना की बढ़ी ताक़त : Rewariyasat.Com ने की एयर कमांडर मृगेन्द्र सिंह (रि.) से ख़ास बातचीत

मऊगंज में कला संकाय में कृष्ण कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 500 में से 414 नंबर मिले हैं। जबकि वे विद्यालय में दसवें नंबर पर हैं। उनका गांव हरई मुड़हान मऊगंज तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर है, वहां से वे पैदल चलकर विद्यालय आते जाते थे। 

JABALPUR की लड़की को हुआ पेट्रोल भरने वाले से प्यार, फिर ले गया किला घुमाने और कर डाला बड़ा कांड

BIG NEWS: 15 दिन के अंदर Jyotiraditya Scindia बनेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, पढ़िए पूरी खबर

[signoff]

Similar News