यात्री बन रीवा RTO चढ़े बस में, 26 बसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 32000 का ठोका जुर्माना
Rewa MP News: आरटीओ रीवा (RTO Rewa) के द्वारा प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के साथ प्रभारी हनुमना, एवं चेकपोस्ट चाकघाट साथ कई जगहों पर एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया.
Rewa MP News: आरटीओ रीवा (RTO Rewa) के द्वारा प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के साथ प्रभारी हनुमना, एवं चेकपोस्ट चाकघाट साथ कई जगहों पर एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे रीवा इलाहाबाद, रीवा मिर्जापुर, रीवा भोपाल, रीवा इंदौर, मऊगंज कटरा , नईगढ़ी , मउगंज सीधी तथा तथा विभिन्न मार्गों पर यात्री किराया को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। दीपावली के अवसर पर यात्री बसों के द्वारा यात्रियों से अधिक किराया लेने की संभावना बनी रहती है। इसको गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग की टीम द्वारा यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया गया तथा यात्रियों से बातचीत कर किराए की स्थिति की जानकारी ली गई।
इस संबंध में परिवहन आयुक्त महोदय एवं कलेक्टर महोदय के द्वारा लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। बसों पर जांच के दौरान महिलाओं की सुरक्षा एवं सीट तथा दिव्यांगों को सीट एवं 50% किराए की छूट के संबंध में बस संचालक को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा इस आशय का स्टीकर लगवाए गए। इस पर रीवा आरटीओ तथा प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्कॉट की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई।
जिसमें 95 यात्री बसों की जांच की गई तथा किराया सूची चस्पा ना होने ,परमिट शर्तो के उल्लंघन एवं अधिक किराया लेने पर 26 यात्री बसों पर मोटर यान अधिनियम 1988 के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही की गई तथा जुर्माना राशि 32000 रुपए वसूल किया गया। बस में औचक निरीक्षण कर यात्रियों से संपर्क किया गया तथा उनसे किराए के संबंध में जानकारी ली गई। नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ किराया सूची भी चस्पा कराई गई। साथ ही पूरी कार्यवाही के दौरान अन्य वाहनो से 96500 ₹ का राजस्व वशूल किया गया। संपूर्ण त्योहारी सीजन में यह कार्यवाही एक अभियान के तौर पर जारी है।