रीवा: महिला की अंधी हत्या का पर्दाफास, भूसे में मिली थी लाश, महिला को अकेला देख आरोपी की बिगड़ी थी नियत
Rewa MP News: रीवा पुलिस द्वारा सेमरिया थाना क्षेत्र में हुई अंधी हत्या का किया गया खुलासा।;
Rewa MP News: भूसें में महिला की दबी लाश मामले का रीवा पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। 52 वर्षीय महिला हीराकली सिंह पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल सिंह की हत्या के आरोपी रामलखन आदिवासी पिता रामनाथ उर्फ साधूलाल आदिवासी 25 वर्ष निवासी ग्राम बधरा थाना सेमरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हत्या किया जाना बताया है।
यह था मामला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हीराकली सिंह के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। तो वही उसका शव उसी के घर की अटारी में रखे भूसा में दबा पाया गया है। जांच के दौरान प्रथम दृष्ट्या हत्या कर शव को भूसा में गाड देना पाया गया जिस पर थाना सेमरिया रीवा में अपराध क्रमांक 404/2022 धारा 302,201,449, ताहि. कायम किया जा कर विवेचना प्रारंभ की गई विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी रही।
मजूदरी करने के दौरान बिगड़ी नियत
पकड़ा गया आरोपी रामलखन पेशे से मजदूर है और वह मृतक महिला के घर में बतौर मजदूर काम किया था। इस दौरान उसकी नीयत बिगड़ गई और घर में अकेली रह रही महिला के चलते वह चोरी करने की योजना बना डाली। पुलिस को उसने बताया कि घटना के पहले भी वह घर में चोरी की नियत से गया था, लेकिन सफल नही हो पाया।
वही घटना दिनांक को वह घर में चुपके से घुस गया और अटारी में रखे भूसें में छिपा हुआ था। जहां वह मौके की तलाश में था। इसी बीच महिला अटारी पर भूसा लेने पहुच गई और उसे न सिर्फ देख लिया बल्कि उसे पहचान लिया। जिसके चलते वह वह महिला की हत्या करके शव को भूसें में दबा दिया। वह घर में रखे जेवरात और कुछ पैसे एंव महिला का मोबाईल ले लिया था। जिसके बाद घर का दरवाजा बाहर से लॉक करके चला गया। महिला का मोबाईल वह रास्ते में तोड़कर फेंक दिया था।
संदेह के आधार पर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अंधी हत्या तक पहुचने के लिए पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र का जाल फैलाया और साइबर सेल की मदद एवं जांच के आधार पर आरोपी रामलखन आदिवासी को पकड़ कर पूछताछ की। जहां उसने न सिर्फ उसने हत्या करना काबूल करके पूरी घटना बताई बल्कि चोरी किए गए जेवरात भी बरामद करवाए है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 850 ग्राम चांदी व 06 ग्राम सोने के आभूषण कीमती लगभग 01 लाख रूपए जब्त कर लिया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी, थाना प्रभारी सेमरिया अभिषेक, आरके गौतम, आरक्षक नंदगोपाल तिवारी, आर.780 सुजीत शर्मा आर.434 शंभमंत मिश्रा, आर.304 सत्येन्द्र सिंह आर.132 चन्द्रकमल पाण्डेय एवं थाना स्टाप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वर्जन
सेमरिया में महिला की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह चोरी करने छिपा हुआ था। महिला वहां पहुच गई और उसे देख लिया। जिस पर आरोपी ने हत्या करके शव को भूसे में दबा दिया था।