रीवा की बैकुण्ठपुर पुलिस ने पकड़ी कार में लोड डेढ़ लाख रुपए की नशीली सिरप

Rewa News: एमपी के रीवा जिले में नशीली सिरप की खेप बैकुण्ठपुर पुलिस ने पकड़ी है। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। यह नशीली सिरप कार में लोड पाई गई है।;

Update: 2023-09-05 06:49 GMT

एमपी के रीवा जिले में नशीली सिरप की खेप बैकुण्ठपुर पुलिस ने पकड़ी है। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। यह नशीली सिरप कार में लोड पाई गई है जबकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। मौके से पुलिस को दो मोबाइल भी मिले हैं, जिसको खंगाला जा रहा है। उक्त कार्रवाई सायबर सेल की मदद से बैकुंठपुर पुलिस ने किया है। कार नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

840 शीशी बरामद हुई सिरप

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से नशे के तस्करों के संबंध में सूचना आई। उसने दावा किया कि कार क्रमांक डीएल 9 सीएक्स 6447 में नशे की खेप लोड कर रीवा की तरफ लाई जा रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद हाइवे पर जाल बिछाया गया। जैसे ही कार बैकुंठपुर की सीमा में पहुंची, तभी पुलिस ने उसे घेर लिया। लेकिन उसमें सवार तस्कर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले। पुलिस ने जब कार की तलाश लिया तो उससे 840 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई। जिसकी कीमत एक लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है।

उत्तर प्रदेश से रीवा लाई गई थी खेप

बैकुण्ठपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे की खेप उत्तर प्रदेश से रीवा लाई गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार लालगांव के रास्ते बैकुंठपुर पहुंची, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जबकि एक संकरी गली कार को छोड़कर तस्कर भाग निकले हैं। अब पुलिस तस्करों की धर पकड़ के लिय हर संभव प्रयास में जुटी है। उक्त कार्रवाई में सायबर सेल की भूमिका सराहनीय रही है। सूत्रों ने बताया है कि सायबर सेल कई दिनों से तस्कर के संबंध में जानकारी जुटा रहा था। बीती रात लोकेशन मिली तो बैकुंठपुर थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत को अलर्ट किया गया। जिसकी वजह से नशे की खेप पुलिस के हाथ लग सकी। पुलिस तस्करों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News