रीवा: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ऑटो चालक की बेदम पिटाई
MP Rewa News: आरोपियों के द्वारा ऑटो वाले को रोककर शराब के लिए पैसों की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर पीटना शुरू कर दिया था।;
MP Rewa News: अमहिया पुलिस ने ऑटो चालक की लाठी से पिटाई करने में शामिल आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक समीर मंसूरी पुत्र मो. एहसान मंसूरी 20 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह निवासी अमहिया को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 327, 294, 323, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि फरियादी मनीष श्रीवास्तव पुत्र स्व. रामकिशोर श्रीवास्तव 23 वर्ष निवासी उर्रहट थाना अमहिया ऑटो चालक का कार्य करता है। गत दिवस फरियादी ने मारपीट की शिकायत थाने में की थी। फरियादी ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि गत दिवस अमहिया नाला के समीप सोनू उर्फ आगाज मंसूरी और समीर मंसूरी ने रास्ते में मेरी ऑटो रोक ली। इस दौरान आरोपियों ने मुझसे शराब पीने के लिए 5 सौ रूपए की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मुझ पर लाठी-रॉड से हमला कर मुझे घायल कर दिया। शोर सुन कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को देख कर आरोपी भाग गए। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर एक आरोपी को धर दबोचा।
समान पुलिस ने भी की कार्रवाई
एक ऐसा ही मामला सामान थाना क्षेत्र में आया है जहां शराब पीने के लिए पैसे न देने पर आरोपियों ने बस के परिचालक प्रवीण सिंह निवासी टटिहरा थाना रायपुर कर्चुलियान की बेदम पिटाई कर दी। फरियादी परिचालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिवम पटेल पुत्र संतोष पटेल 19 वर्ष निवासी गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान को पकड़ लिया है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।