REWA: अमहिया निवासी महेंद्र शुक्ला की बेटियों ने ज़िले का मान बढ़ाया

REWA: अमहिया निवासी महेंद्र शुक्ला की बेटियों ने ज़िले का मान बढ़ाया REWA। गाजियाबाद की संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन टैलेंट हंट कॉम्पटीशन

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

REWA: अमहिया निवासी महेंद्र शुक्ला की बेटियों ने ज़िले का मान बढ़ाया

REWA। गाजियाबाद की संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन टैलेंट हंट कॉम्पटीशन के माध्यम से महिलाओं को हरियाली तीज के अवसर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर दिया गया । इस कॉम्पटीशन में देश के कई शहर की महिलाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई, मेहंदी, ड्रान्स, सिंगिंग, रंगोली, मिसेज जैसी एक्टिविटी के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया।

ऑनलाइन कम्पटीशन ने रीवा की साधना द्विवेदी पत्नी स्वपनिल द्विवेदी ने MS तेज के तौर पर 2100 का कैस साथ ही सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त किया है। सेकेंड पोजिशन में उनकी बहन संध्या रही। संध्या ने गिफ़्ट के साथ सर्टिफिकेट हासिल किया है। इस सफलता से उनकी माता सुशीला शुक्ला, पिता महेंद्र शुक्ला सहित पूरा परिवार खुश हैं सभी ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।


इस बार स्वदेशी राखियां से गरमाएगा Rewa का बाजार, अमहिया की सुशीला शुक्ला बना रही स्वदेशी राखियां

Rewa : भारत औऱ चीन के बीच हुए विवाद के बीच देश में आक्रोश है। रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है। इस बीच गांव की शहर की महिलाओं ने चीनी सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तु अपनाने पर जोर दे रहीं हैं।

आपको बता दे कि RewaRiyasat.Com से बातचीत में अमहिया निवासी सुशीला शुक्ला औऱ उनकी बेटी संध्या शुक्ला ने बताया की हम दोनों ने मिलकर स्वदेशी राखियां बनाने का काम शुरू कर दिया है।

सुशीला बताती हैं कि हमनें दो दिन में पांच सौ राखियां बनाई है साथ ही हमारी राखियां ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये अभी से सेल की जा रही है।

मध्यप्रदेश में इस महीने होंगे 26 सीटों में उपचुनाव, पढ़िए पूरी खबर

साथ ही अमहिया निवासी संध्या शुक्ला ने कहा कि हमारे देश की जनता को चीन के सामान का त्याग कर स्वदेशी चीज़ अपनानी होगी। संध्या ने कहा कि हमने शुरुआत कर दी है अब आप भी स्वदेशी चीज़े अपनाएं। 

[रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट]

मध्यप्रदेश में नहीं थम रहीं कांग्रेस की मुश्किलें, अब विंध्य का एक युवा विधायक भी भाजपा के संपर्क में

रीवा : फांसी में लटकता मिला सांसद जनार्दन मिश्रा के सुरक्षाकर्मी का शव

Rewa में तेजी से बढ़ रहे कोरोना ने किया परेशान, Prayagraj-Satna-Sidhi की सीमा से निकलने वालो के लिए सबसे बड़ी खबर, पढ़िए

REWA: दस्यु सरगना बबुली कोल की प्रेमिका की हत्या का पर्दाफाश, इसलिए की थी हत्या…

[signoff] 

Similar News