अमहिया हत्याकांड: हत्या में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस ने बरामद की, एक दिन और बढ़ी आरोपी की रिमांड; पूरा घर गिराने की मांग
रीवा के अमहिया में हुए हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी की रिमांड एक दिन के लिए और बढ़ाई गई है. हत्या के संबंध में अभी और पूछताछ करनी है.;
रीवा शहर के अमहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमित सिंह परिहार से पुलिस ने बुधवार को पिस्टल बरामद कर ली है। अभी और पूछताछ के लिए इसे न्यायालय से एक दिन की और रिमांड पुलिस ने ली है। हत्या के आरोपी के घर को गिराने को लेकर अभी भी दबाव बनाया जा रहा है। अभी इस मामले में चार आरोपी और गिरफ्तार करने हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। इस हत्या की मूल वजह क्या थी इसका भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
बताया जाता है कि आरोपी ने अपने घर में विशाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या किया था। यह घटना 17 जुलाई की थी। हत्याकांड में नौ आरोपी नामजद हैं। दो दिन पहले मुख्य आरोपी सुमित सिंह एवं संतोष सिंह गहरवार को अमहिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने अपनी पिस्टल को बरामद कराया है।
जानकारी के मुताबिक इस घटना में अब तक मुख्य आरोपी सुमित सिंह परिहार सहित उसके मामा संतोष सिंह गहरवार के अलावा प्रत्यक्ष सिंह पुत्र विनय सिंह 20 वर्ष निवासी पीटीएस रोड व्यंकट बटालियन, शरद मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा 21 वर्ष निवासी खुटेही थाना विश्वविद्यालय, निखिल सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह 21 वर्ष निवासी बरेही थाना रामपुर कर्चुलियान हाल कोष्टा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
रीवा प्रशासन ने ढहाया अमहिया हत्याकांड के आरोपियों का घर
शहर के अमहिया थानाक्षेत्र हुई में युवक की हत्या के मामले में रीवा प्रशासन ने आज शुक्रवार को आरोपियों के घर में बुलडोजर चलाया. पुलिस के मुताबिक़, आरोपियों के घर का 50x20 वर्गफीट का हिस्सा अवैध था, जिस पर नगर निगम द्वारा नोटिस दी गई थी. नोटिस के समय सीमा पर जवाब न मिल पाने पर राजस्व और नगर निगम के अफसरों के मौजूदगी में अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की गई है. (आगे पढ़ें)