REWA: एजी कॉलेज प्रबंधन ने लाखों की लकड़ी हजारों में बेची..
REWA: एजी कॉलेज प्रबंधन ने लाखों की लकड़ी हजारों में बेची..REWA: जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि;
REWA: एजी कॉलेज प्रबंधन ने लाखों की लकड़ी हजारों में बेची..
REWA: जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि 28 मई की शाम आए भीषण आंधी तूफान बारिश से जिले में हजारों पेड़ जमींदोज हो गए उक्त तूफान के कारण एग्रीकल्चर कॉलेज रीवा परिक्षेत्र में लगे काफी पुराने भारी-भरकम यूकेलिप्टस आम शीशम एवं अन्य प्रजाति के वृक्ष काफी संख्या में जमींदोज हो गए थे उक्त वृक्षों के लकड़ी की कीमत वर्तमान में लाखों रुपए से अधिक है.
REWA के रहने वाले ASI की कोरोना से दिल्ली में मौत, पढ़िए पूरी खबर
सूत्रों मुताबिक एजी कॉलेज प्रबंधन ने बिना कमेटी के प्रस्ताव सहमति व बिना निविदा बुलाए लगभग 10 हजार में बेच दिया जिससे विभाग की लाखों की क्षति हुई इसी तरह शहर एवं जिले के अंदर पीडब्ल्यूडी के अधीन शासकीय परिक्षेत्र में भी भीषण आंधी तूफान के कारण काफी फलदार एवं इमारती वृक्ष धराशाई हुए हैं उक्त लाखों की कीमती लकड़ी भी पीडब्ल्यूडी की मिलीभगत से कम से कम कीमत में बिक्री कर दी गई जिसमें भी लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है श्री सिंह ने उक्त भ्रष्टाचार की जांच वरिष्ठ एजेंसी से कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित विभाग प्रमुखों के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ खयानत की राशि दोषी अधिकारियों के वेतन से वसूल की जानी चाहिए