रीवा: मऊगंज विधायक की दखल के बाद थाना प्रभारी सहित 4 लाइन अटैच

मऊगंज जिले के शाहपुर शाहपुर थाना में रविवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला फरियादियों की शिकायतों के निराकरण पर मनमानी के आरोप लगे।;

Update: 2024-01-15 06:18 GMT

mauganj_news

रीवा (Mauganj News): मऊगंज जिले के शाहपुर शाहपुर थाना में रविवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला फरियादियों की शिकायतों के निराकरण पर मनमानी के आरोप लगे। लोग विधायक के पास अपना दुखड़ा सुना रहे थे। आरोप है कि जमीनी विवाद के एक प्रकरण में पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट की। जिसके बाद मामला खुल पकड़ लिया। रविवार को दोपहर अचानक मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल फरियादियों के साथ शाहपुर थाना पहुंच गए।

उन्होंने थाना क्षेत्र के पीड़ित व्यक्तियों को बुलाकर थाना से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान मऊगंज एएसपी भी मौजूद रहे। जानकारी मिली की प्रजापति समाज के दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था, एक पक्ष ने पीड़ित बुजुर्ग महिला की जमीन पर कब्जा किया था जिसकी शिकायत के बाद विगत दिनों पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारा 151 की कार्यवाही की। कार्रवाई के बाद दूसरा पक्ष विधायक के पास पहुंच गया और कार्रवाई को लेकर विधायक थाना पहुंच गए।

उन्होंने सभी पीड़ितों को बुलाकर उनकी समस्या सुनी और पुलिस अधिकारी द्वारा उस पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद तो दोबारा शाम 7 बजे शाहपुर थाना मामला संज्ञान में आने के पहुंचे। पूरा बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, एचसीएम व अटैच कर दिया है।

Tags:    

Similar News