रीवा : अधिवक्ता अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' का निधन

रीवा. अधिवक्ता अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है. उन्होंने जिले के विंध्य अस्पताल में अंतिम साँसे ली. अजय सिंह 'बड़े मु;

Update: 2021-02-16 06:34 GMT

रीवा. अधिवक्ता अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है. उन्होंने जिले के विंध्य अस्पताल में अंतिम साँसे ली. 

अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' स्व. डॉ रामसुजान सिंह के पुत्र थें. वे लम्बे समय से बीमार थें. उन्हें इलाज के लिए विंध्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके बड़े भाई अधिवक्ता नीलेश सिंह ने बताया कि अजय का अंतिम संस्कार पैतृक गांव मझियार, सिरमौर में किया जाएगा. 

उनके निधन पर रीवा रियासत डॉट कॉम के संस्थापक एवं प्रधान सम्पादक प्रदीप द्विवेदी, अधिवक्ता अरुण सिंह, अधिवक्ता जय सिंह, अधिवक्ता राकेश निगम, अधिवक्ता अजय तिवारी, अधिवक्ता प्रभाकर सिंह मंहसांव, अधिवक्ता अरविन्द सिंह बघेल, अधिवक्ता रंगेश सिंह, अधिवक्ता शिवेंद्र सिंह, अधिवक्ता देवेंद्र शुक्ल, अधिवक्ता रजनीश पांडेय, महेश सोनी, पुनीत द्विवेदी, शशांक द्विवेदी समेत कई ने शोक व्यक्त किया है. 

सिंहपुर गोलीकांड में शिवराज सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए सतना एसपी, न्यायिक जांच के आदेश

कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार को लेकर मुक्तिधाम में हुआ विवाद

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News