रीवा : अधिवक्ता अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' का निधन
रीवा. अधिवक्ता अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है. उन्होंने जिले के विंध्य अस्पताल में अंतिम साँसे ली. अजय सिंह 'बड़े मु;
रीवा. अधिवक्ता अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है. उन्होंने जिले के विंध्य अस्पताल में अंतिम साँसे ली.
अजय सिंह 'बड़े मुन्ना' स्व. डॉ रामसुजान सिंह के पुत्र थें. वे लम्बे समय से बीमार थें. उन्हें इलाज के लिए विंध्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके बड़े भाई अधिवक्ता नीलेश सिंह ने बताया कि अजय का अंतिम संस्कार पैतृक गांव मझियार, सिरमौर में किया जाएगा.