रीवा में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती युवक, जैकेट से मिलीं दो गोलियां; मऊगंज से संजय गांधी रेफर किया गया था युवक
रीवा में एक युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसके जैकेट से दो गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।;
रीवा ज़िले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसके जैकेट से दो गोलियां बरामद हुई हैं। यह घटना मऊगंज की है और घायल युवक का नाम शैलेंद्र सोनी (22) है।
क्या है पूरा मामला?
शैलेंद्र सोनी को बुधवार रात गोली लगी थी जिसके बाद उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शैलेंद्र और उसके परिजनों का कहना है कि तीन नकाबपोश लुटेरों ने उस पर हमला किया और गोली मार दी। लेकिन पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि शैलेंद्र के जैकेट से दो गोलियां मिली हैं।
घटनास्थल से भी मिले खोखे
पुलिस ने घटनास्थल से भी दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर शैलेंद्र पर लुटेरों ने हमला किया था, तो फिर उसके जैकेट से गोलियां कैसे मिलीं?
शैलेंद्र कर रहा है UPSC की तैयारी
शैलेंद्र के चाचा उपग्रह सोनी ने बताया कि शैलेंद्र प्रयागराज में UPSC की तैयारी कर रहा है और घटना के समय वह अपने पिता की दुकान से घर लौट रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।