रीवा एडी उच्च शिक्षा को लापरवाही पड़ी भारी, आयुक्त ने जांच करने कलेक्टर को लिखा पत्र

Rewa News: एमपी रीवा के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को लापरवाही भारी पड़ गई है। हायर एजुकेशन में छात्रों द्वारा की जाने वाली सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का बगैर निराकरण किए ही उन्हें क्लोज कर दिया जाता है।;

Update: 2023-04-08 10:14 GMT

एमपी रीवा के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को लापरवाही भारी पड़ गई है। हायर एजुकेशन में छात्रों द्वारा की जाने वाली सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का बगैर निराकरण किए ही उन्हें क्लोज कर दिया जाता है। जिसकी शिकायत प्रमुख सचिव से की गई थी। जिस पर पीएस हायर एजुकेशन ने आयुक्त उच्च शिक्षा को मामले की जांच कराने निर्देशित किया था। अब आयुक्त ने कलेक्टर को पत्र लिखकर रीवा एडी उच्च शिक्षा द्वारा बरती गई लापरवाही की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला

उच्च शिक्षा में छात्रों द्वारा की जाने वाली सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को बिना निराकरण ही बंद कर दिया जाता है। जिससे छात्रों की समस्याएं बढ़ती जाती हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिकायत करने वाले छात्रों के बिना बयान दर्ज किए ही सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को बंद कर दिया जाता है। जिसकी शिकायत प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं आयुक्त उच्च शिक्षा से की गई थी। इस मामले में प्रमुख सचिव हायर एजुकेशन ने आयुक्त उच्च शिक्षा को पत्र लिखकर जांच कराने के लिए निर्देशित किया था।

बगैर निराकृत किए शिकायतों को किया क्लोज

रीवा के अग्रणी आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सीएम हेल्प लाइन में अपनी समस्याओं संबंधी शिकायतें की जाती हैं किंतु अधिकारियों द्वारा उन शिकायतों का बगैर निराकरण किए ही क्लोज कर दिया जाता है। ऐसे में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत समाजसेवी बीके माला द्वारा की गई थी। जिस पर आयुक्त उच्च शिक्षा ने कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर कहा है कि सीएम हेल्प लाइन संबंधी मामलों के निराकरण की जांच कलेक्टर स्वयं करें। इसके साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा द्वारा बरती गई लापरवाही व छात्रों की समस्याओं का बगैर निराकरण कराए बंद किये जाने की जांच की जाए। ऐसी कितनी शिकायतें हैं जिनको बगैर निराकृत किए ही बंद कर दिया गया है इसकी भी जांच करने के निर्देश आयुक्त उच्च शिक्षा ने दिए हैं।

Tags:    

Similar News