रीवा: जिला पंचायत सीईओ सौरभ संजय सोनवडे का एक्शन, 330000 रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले रोजगार सहायक को किया बर्खास्त
पीएम आंवास फर्जीवाड़ा मामले में एक रोजगार सहायक सहायक की नौकरी चली गई।;
रीवा। पीएम आंवास फर्जीवाड़ा मामले में एक रोजगार सहायक सहायक की नौकरी चली गई। जांच उपरांत फर्जीवाड़ा पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ सौरभ संजय सोनवडे ने त्योंथर जनपद के रिसदा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति का आदेश दिया है। आरोप है कि रोजगार सहायक ने तीन हितग्राहियों के नाम से 330000 रुपए का गबन किया था।
हालाकि इस मामले में तत्कालीन सरपंच व सचिव को दोषी माना गया है और संबंधितों के खिलाफ धारा 40-92 के तहत कार्यवाही की जायेगी। जारी आदेश में बताया गया है कि रिसदा पंचायत के हितग्राही राम प्रवेश पुत्र कामता प्रसाद व बुद्धिमान कोल पुत्र हेतलाल कोल व. अन्य सभी निवासी घुसरुम ने शिकायत की थी कि रिसदा पंचायत के रोजगार सहायक गिरिजेश त्रिपाठी द्वारा 10 पीएम आवास की राशि का गबन किया गया।
जिसकी जांच करायी गई जिसमें गिरिजेश त्रिपाठी रोजगार सहायक द्वारा तीन हितग्राहियों के नाम से अपात्रों को लाभ दिलाया जिसमें उसकी बहन और पिता शामिल हैं। जांच में गड़बड़ी प्रमाणित होने पर रोजगार सहायक को सेवा से पृथक कर दिया गया