रीवा में जिला बदर का आरोपी होली त्योहार पर आया था घर, पुलिस टीम ने दबोच लिया
Rewa News: रीवा में जिला बदर के आरोपी को होली त्योहार मनाना महंगा पड़ गया। त्योहार मनाने के लिए वह घर आया हुआ था, जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।;
रीवा में जिला बदर के आरोपी को होली त्योहार मनाना महंगा पड़ गया। त्योहार मनाने के लिए वह घर आया हुआ था, जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उक्त कार्रवाई को साइबर सेल की टीम ने समान थाना व रायपुर कर्चुलियान पुलिस की मदद से अंजाम दिया है।
क्या है मामला
इस संबंध में समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अजय पाण्डेय पुत्र बिहारीलाल पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी छिवला थाना बैकुंठपुर हाल मुकाम द्वारिका नगर का रहने वाला है। जिसको जिला दण्डाधिकारी के आदेश पर गत 31 मई 2022 को जिला बदर कर दिया गया था। उसको रीवा जिला एवं उससे लगी सीमावर्ती जिला सतना की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया था किंतु उसके द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया गया।
राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
पुलिस के मुताबिक अजय पाण्डेय समान थाना जिला रीवा का आदतन अपराधी है। जिसे एक वर्ष के लिए जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर किया गया था। किन्तु इस दौरान वह चोरी छिपे होली मनाने के लिए 8 मार्च को अपने घर द्वारिका नगर पहुंच गया। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गई। सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा उसे दबोच लिया गया। इस दौरा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर अपराध क्रमांक 116/23 धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का प्रकरण कायम किया गया है।
20 अपराध हैं पंजीबद्ध
बताया गया है कि अजय पाण्डेय पर समान थाना सहित अन्य थानों में कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। जिसमें से 15 आईपीसी एवं 5 प्रतिबंधात्मक सहित कुल 20 अपराध दर्ज हैं। जिसको एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था। किन्तु आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसको गिरफ्तार करने के दौरान टीम में निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव, एएसआई प्रदीप कुमार सहित थाने का स्टाफ और साइबर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।