रीवा: डॉक्टर शैलवाला की बहु के साथ लूट कांड में आया नया मोड़, उलझ गई गुत्थी

शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शाति विहार कॉलोनी के पास स्थित कृष्णा टॉवर में लूट का शिकार हुई महिला की कार घटना स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर चंद कदमों में मिल गई।;

Update: 2024-02-14 07:47 GMT

शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शाति विहार कॉलोनी के पास स्थित कृष्णा टॉवर में लूट का शिकार हुई महिला की कार घटना स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर चंद कदमों में मिल गई। ट्रांसपोर्ट नगर के सिटी बस डिपो में बदमाश कार को खड़ा कर फरार हो गए थे। मंगलवार को इसकी जानकारी डिपो के गार्ड ने बस संचालक रमेश तिवारी को दी थी, जिसके बाद उन्होंने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार को बरामद कर ली है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सायबर सेल सहित पुलिस को अलग-अलग टीम गठित की हैं। पुलिस की दो टीम प्रदेश के बाहर गई हुई है, साथ ही अन्य टीम भी बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। कार बरामदगी के बाद लूट कांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझ गई है।

एक माह से रीवा में थे बदमाश सीएसपी नवीन तिवारी ने बताया कि बदमाशों के संबंध में जांच की जा रही है। पिछले एक माह से रीवा में उनकी लोकेशन मिल रही थी, वो बस स्टैण्ड के समीप अमर लॉज में ठहरे थे, उनके साथ दो महिला और बच्चे भी थे। आरोपी सायबर फ्रॉड में भी माहिर बताए जा रहे हैं, जो फर्जी वेबसाइट बनाकर महिला को नौकरी के लिए बुला लिए। पूरे मामले की जांच पुलिस सरगमों से कर रही है, साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बदमाशों की मंशा पर सस्पेंस कायम

घटना सोमवार की सुबह करीब ।। बजे महिला चिकित्सक डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव की बह विंध्या श्रीवास्तव के साथ हुई थी। वे शांति विहार कॉलोनी स्थित कृष्णा टॉवर में बंधन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए इंटरव्यू देने आई थीं। बदमाशो का हावभाव देख जब उन्हें शंका हुई और वाशरूम के बहाने जब यो निकलने लगी तो बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया था। ।

चालक नीरज गुप्ता आया तो आरोपियों ने आवाज सुनकर कार उसके साथ भी मारपीट कर हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया था। करीब ढाई घंटे तक वो बदमाशों के ढंगल में रहे। इस दौरान आरोपी महिला की चेन, अंगूठी के साथ एकाउंट की डिटेल व गूगल में का कॉड चाकू की नोक पर लिए थे। इसके बाद आरोपी कार भी ले गए थे. लेकिन कार से अधिक दूर तक आरोपी नहीं गए, जिससे घटना को लेकर बदमाशों की मंशा पर अब भी संशय बरक़रार है। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही पूरी घटना स्पष्ट हो सकेगी।

Tags:    

Similar News