REWA: यूपी से रीवा लाई जा रही 400 शीशी कफ सिरप जब्त, स्कॉर्पियो छोड़ भागे आरोपी
MP Rewa News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से कफ सिरप की खेप रीवा लाई जा रही है।
MP Rewa News: यूपी के बरगढ़ से रीवा लाई जा रही 400 शीशी कफ सिरप पुलिस ने जब्त कर ली है। जब्त कफ सिरप की कीमत 60 हजार बताई गई है। आरोपी स्कॉर्पियो वाहन छोड़ कर फरार बताए गए हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से कफ सिरप की खेप रीवा लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चौखण्डी खोहा रोड के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी कड़ी में यूपी से कफ सिरप की खेप लेकर रीवा आ रही स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने जब पुलिस को वाहन चेक करते हुए देखा तो उन्होने चौखण्डी के अंदर से गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिस ने जब वाहन चालक को स्कॉर्पियो लेकर भागते देखा तो पुलिस ने वाहन का पीछा शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से आरोपी स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग निकले।
तलाशी में मिली कफ सिरप
पुलिस को तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो वाहन के अंदर 400 शीशी कफ सिरप मिली। स्कॉर्पियो और कफ सिरप जब्त कर पुलिस उसे थाने ले गई। वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।
4 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त
जनेह पुलिस ने 4 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा है। आरोपी युवक देशराज पटेल निवासी बराती थाना जनेह के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी युवक गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से गांजा मिला।
वर्जन
यूपी से रीवा आ रही 4 सौ शीशी कफ सिरप पुलिस ने जब्त की है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कन्हैया सिंह, थाना प्रभारी अंतरैला