नगर निगम रीवा के वार्डों का आरक्षण संपन्न, यहां जानिए अपने वार्ड की स्थिति

रीवा. शासन के निर्देशों के अनुसार नगर निगम रीवा के सभी 45 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT
रीवा. शासन के निर्देशों के अनुसार नगर निगम रीवा के सभी 45 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी तथा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा की उपस्थिति में वार्डों का आरक्षण किया गया.
आरक्षण के लिए नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी एसडीएम हुजूर श्रीमती फरहीन खान तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके झा द्वारा आरक्षण की कार्यवाही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न करायी गई.

REWA में 31 से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन होने पर ये कहा विधायकों ने पढ़िए…

आरक्षण की कार्यवाही मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 तथा मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण नियम 1994 के तहत संपन्न करायी गई.

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि

  • अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्र. 28, वार्ड क्र. 38 अनुसूचित जाति वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र. 39 तथा वार्ड क्र. 40 आरक्षित किया गया है.
  • अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्र. 4 तथा अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड क्र. 1 आरक्षित किया गया है.
  • अन्य पिछड़ावर्ग के लिए वार्ड क्र. 16, वार्ड क्र. 18, वार्ड क्र. 36, वार्ड क्र. 20 तथा वार्ड क्र. 35 निर्धारित किये गये हैं.

REWA में तीसरे दिन बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियाँ

  • पिछड़ावर्ग महिला के लिए वार्ड क्र. 32, वार्ड क्र. 41, वार्ड क्र. 3, वार्ड क्र. 12, वार्ड क्र. 29, वार्ड क्र. 8 निर्धारित किये गये हैं.
  • इसी तरह अनारक्षित महिला के लिए वार्ड क्र. 2, वार्ड क्र. 7, वार्ड क्र. 9, वार्ड क्र. 11, वार्ड क्र. 15, वार्ड क्र. 17, वार्ड क्र. 22, वार्ड क्र. 23, वार्ड क्र. 25, वार्ड क्र. 30, वार्ड क्र. 31, वार्ड क्र. 43, वार्ड क्र. 44, वार्ड क्र. 37 निर्धारित किया गया है.
  • अनारक्षित मुक्त (ओपन फार आल) के लिए वार्ड क्र. 5, वार्ड क्र. 6, वार्ड क्र. 10, वार्ड क्र. 13, वार्ड क्र. 14, वार्ड क्र. 19, वार्ड क्र. 21, वार्ड क्र. 24, वार्ड क्र. 26, वार्ड क्र. 27, वार्ड क्र. 33, वार्ड क्र. 34, वार्ड क्र. 42, वार्ड क्र. 45 निर्धारित किये गये हैं.

आटा, पंडित और एक लेडी…. इन तीनों के बीच छुपी है जज और बेटे के मौत की मिस्ट्री

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitter
WhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News