Railway News: रेल यात्रियों को राहत, रीवा-इंटरसिटी ट्रेन के दो स्टॉपेज को मिला एक्सटेंशन

Rewa News: रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा से जबलपुर के चलने वाली ट्रेन के दो स्टॉपेज को एक्टेंशन दिया गया है, जिससे आगामी दिनों में यह ट्रेन उक्त स्टेशनों पर रुकती रहेगी।;

Update: 2023-09-28 08:48 GMT

रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा से जबलपुर के चलने वाली ट्रेन के दो स्टॉपेज को एक्टेंशन दिया गया है, जिससे आगामी दिनों में यह ट्रेन उक्त स्टेशनों पर रुकती रहेगी। ऐसे में रेल यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। रेलवे द्वारा आगामी 6 माह के लिए स्टॉपेज में वृद्धि की गई है।

इन स्टेशनों पर रुकती रहेगी ट्रेन

रेलवे प्रशासन द्वारा रीवा से जबलपुर के बीच सुबह प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की मांग पर दो स्टेशन में अप व डाउन में विस्तार किया गया था ताकि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं मिल सकें। जिसमें गोसलपुर एवं डूंडी शामिल है। पश्चिम-मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में 6 माह के लिए उक्त दोनों स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की स्वीकृति दी गई थी। बताया जा रहा है कि इस अवधि के दौरान दोनों ही स्टेशन से मिल रहे पर्याप्त राजस्व की वजह से रेलवे ने अगले 6 माह तक उक्त दोनों स्टेशन में ट्रेन के प्रायोगिक ठहराव को एक्सटेंशन दे दिया है।

दोनों दिशाओं में रहेगा ठहराव

रेलवे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22189-22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रीवा-इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 31 मार्च 2024 तक दोनों दिशाओं में अगले 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव के रूप में एक्सटेंड की गई है। रेलवे सूत्रों ने बताया है कि न केवल गोसलपुर व डूंडी बल्कि कुछ और गाड़ियों को भी प्रायोगिक ठहराव देते हुए उनकी समय सीमा में विस्तार किया गया है। बताया गया है कि इन दोनों स्टेशनों से रेलवे को अच्छा राजस्व भी मिल रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है। दोनों स्टेशनों पर ट्रेन की स्टॉपेज अवधि बढ़ाए जाने से इन स्टेशनों के यात्रियों को भी आवागमन में काफी सुविधा मुहैया हो सकेगी।

Tags:    

Similar News