रीवा में सिलाई मास्टर का शव सड़क पर रखकर बैठे परिजन, यात्री प्रतिक्षालय में मिली थी लाश

रीवा के अंतरैला थाना क्षेत्र के यात्री प्रतिक्षालय में मिले शव को परिजन सड़क पर लेकर बैठे हुए है

Update: 2022-12-14 03:05 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

रीवा। जिले के तराई अंचल में सिलाई मास्टर का संदिग्ध रूप से शव मिलने पर परिजनों में आक्रोष व्याप्त हो गया है। वे हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर बैठ गए है। उनकी मांग है कि हत्या करने वालों की गिरफ्तार किए जाए, उसके बाद ही वे सड़क से शव को हटाएगें। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और पीड़ित परिवार को समझाइस दे रही है।

यात्री प्रतिक्षालय में मिला था शव

बताया जा रहा है कि अंतरैला थाना अंतर्गत सेमरिया मार्ग बुचकड़ा चौराहे पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच की और मृतक की पहचान दादू साकेत निवासी कोनी थाना अंतरैला के रूप में की गई थी।

सिलाई का काम करता था मृतक

बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय मृतक दादू साकेत सिलाई का काम सेमरिया स्थित बाजार में करता था। वह रोज की तरह सोमवार की शाम दुकान बंद करके घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नही पहुचा। सुबह उसकी लॉश यात्री प्रतिक्षालय में पाई गई थी। परिजनों का आरोप है कि उसके शरीर में चोट के निशान मौजूद है। उसके साथ मारपीट करके हत्या की गई है।

पीएम के बाद सड़क पर रखा शव

यात्री प्रतिक्षालय में मिले शव का पुलिस ने पंचनामा करके पीएम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया था। जंहा परिजन सेमरिया मार्ग में शव लेकर पहुचे और सड़क पर रखकर बैठे हुए है। उनका कहना है कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नही किए जाएगें, वे सड़क से नही हटेगें।

Tags:    

Similar News