रीवा शहर के रतहरा तालाब का कायाकल्प पूरा, जल्द ही लोकार्पण की तैयारी

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश के बाद निर्माण एजेंसी के काम में आई तेजी।

Update: 2024-01-11 04:30 GMT

Rathara pond of Rewa

Rathara Pond, Rewa : रीवा। शहर के एक और रतहरा तालाब के सौंदर्याकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। तालाब के सौंदर्याकरण को फायनल टच दिया जा रहा है। रानी तालाब एवं चिरहुला तालाब के बाद रतहरा रीवा शहर का तीसरा तालाब है जिसका शहर में सौंदर्गीकरण किया गया है। रतहरा तालाब का कायाकल्प होने के बाद अब इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ल द्वारा अधिकारियों की बैठक लेकर रतहरा तालाब के सौंदर्गीकरण का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद नगर निगम में एमआईसी की बैठक में भी रतहरा तालाब के संचालन एवं संधारण हेतु निविदा बुलाये जाने के मामले में चर्चा भी की गई है। इसके साथ ही किराया निर्धारण को लेकर भी चर्चा की गई है। इस मामले में अंतिम निर्णय नगर निगम की परिषद में लिया जाएगा।

इस तालाब के सौंदर्याकरण का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा था लेकिन पूरा होने का नाम नहीं ला रहा था। अब राजेन्द्र शुक्ल के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही शहर के सारे निर्माणाधीन कार्यों में तेजी आई है। उनके द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

Tags:    

Similar News