रीवा में 10 हजार की रिश्वत लेते एसडीएम का रीडर ट्रेप, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
Rewa Lokayukta Trap News: रीवा लोकायुक्त टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते एसडीएम के रीडर को ट्रेप किया है।
Rewa Lokayukta Trap News: रीवा लोकायुक्त टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते एसडीएम के रीडर को ट्रेप किया है। लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनगवां रीवा द्वारा की गई है। गुरूवार की सुबह कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने रीडर कमलेश तिवारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी तहसील मनगवां रीवा को रंगे हांथो पकड़ लिया है।
क्यों मांगी रिश्वत?
बताया गया है कि तहसील मनगवां के सेमरी कला निवासी विपुल मिश्रा ने जमीन पर स्िगन से फाइल हटाने के लिए एवं प्रकरण खारिज करने के लिए कार्यालय में आवेदन किया था। लेकिन कार्य करने के बदले रीडर द्वारा आवेदक से 20 हजार की मांग की थी। लेकिन अंत में 10 हजार में मामला तय हुआ।
लोकायुक्त में शिकायत
आवेदक विपुल द्वारा ने रीडर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त में की। जिसके बाद लोकायुक्त द्वारा मामले की अपने स्तर पर जांच की गई। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। इसी कड़ी में गुरूवार को आवेदक ने जैसे ही विभाग के अंदर रीडर को पैसे दिए लोकायुक्त ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को लोकायुक्त टीम पकड़ कर रेस्ट हाउस ले गई। जहां कार्रवाई जारी है।
टीम में ये रहे शामिल
यह कार्रवाई डीएसपी राजेश पाठक द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान टीम में निरीक्षक जियाउल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, सुरेश साकेत, मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, मनोज मिश्रा, प्रेम सिंह, लवलेश पाण्डेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।