रीवा यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई, 91 वाहन चालको से वसूले गई 63 हजार

रीवा यातायात पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे में नियमो का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।;

Update: 2022-09-23 15:47 GMT

Rewa MP News: शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे में नियमो का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। बताया गया है कि इस दौरान यातायात पुलिस ने 91 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 63 हजार रूपए वसूले। इस कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

इनके खिलाफ की गई कार्रवाई

यातायात पुलिस द्वारा एनएच 30 में लग्जरी कार, बस, ट्रक सहित अन्य वाहनां के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर राशि वसूली की गई। गौरतलब है कि हाइवे में बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य के मद्देनजर यह कार्रवाई यातायात पुलिस द्वारा की गई।

इस नियम का किया उल्लंघन

बताया गया है कि यातायात पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस की माने तो भारत सरकार सड़क परिवहन मंत्रालय एवं नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा प्रत्येक सड़क पर वाहनों की गति सीमा को निर्धारित किया गया है। जो वाहन इस गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पाए गए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

तेज गति बने मौत का कारण

एक सर्वे के अनुसार जिले में अधिकतर सड़क हादसों में हो रही मौत का कारण तेज गति का होना पाया गया है। सड़क दुर्घटना में हो रही कमी लाने और मृत्यू के प्रतिशत को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालय से आए निर्देश के बाद एक दिवसीय इंटीसेप्टर व्हीकल द्वारा ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

वर्जन

एनएच 30 में वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान 91 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 63 हजार वसूले गए।

मनोज शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात

Tags:    

Similar News