रीवा तहसील सिरमौर के नायब तहसीलदार बने रमाकांत तिवारी, आदेश जारी

Rewa News: एमपी रीवा की तहसील सिरमौर के नायब तहसीलदार का दायित्व अब रमाकांत तिवारी संभालेंगे। जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय रीवा द्वारा 6 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया है।;

Update: 2023-04-07 11:15 GMT

एमपी रीवा की तहसील सिरमौर के नायब तहसीलदार का दायित्व अब रमाकांत तिवारी संभालेंगे। जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय रीवा द्वारा 6 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि तहसील सिरमौर में नायब तहसीलदार के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त तक रमाकांत तिवारी को पदस्थ किया जाता है।

अनूपपुर में थे प्रभारी नायब तहसीलदार

मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा 25 मार्च को जारी किए गए आदेश के अनुसार इनको प्रभारी नायब तहसीलदार से नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नत किया गया। वह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में प्रभारी नायब तहसीलदार का दायित्व संभाल रहे थे। स्थानांतरण आदेश में रमाकांत तिवारी प्रभारी नायब तहसीलदार अनूपपुर को नायब तहसीलदार सिरमौर के पद पर पदस्थ किया गया। जिसके अनुपालन में रमाकांत तिवारी द्वारा अपनी उपस्थिति कार्यालय कलेक्टर जिला रीवा में दिनांक 31 मार्च को प्रस्तुत की गई। कलेक्टर द्वारा 6 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि रमाकांत तिवारी को तहसील सिरमौर में नायब तहसीलदार के पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया जाता है।

इनको भेजी प्रतिलिपि

कार्यालय कलेक्टर जिला रीवा द्वारा जारी किए गए आदेश में रमाकांत तिवारी को तहसील सिरमौर नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि भी आयुक्त रीवा संभाग, प्रभारी अधिकारी वित्त/स्थापना कलेक्ट्रेट रीवा, अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग सिरमौर, जिला कोषालय अधिकारी रीवा, तहसीलदार तहसील सिरमौर को भेज दी गई है।



 


Tags:    

Similar News