Railway News: रीवा-मुंबई सहित दो ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, होली स्पेशल ट्रेन भी चलेगी
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है।;
रीवा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है। ट्रेन 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) स्पेशल ट्रेन 27 जून तक, 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) - रीवा साप्ताहिक 28 जून तक दौड़ती रहेगी। 01665 रानी कमलापति (भोपाल) - अगरतला साप्ताहिक स्पे 27 जून तक व ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पे 30 जून तक चलती रहेगी।
रानी कमलापति से दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन
होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे रानी कमलापति से दानापुर तक तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन से मैहर व सतना के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। होलीडे स्पेशल ट्रेन 01663 रानी कमलापति से दानापुर 18, 23 व 27 मार्च को दोपहर 2.20 बजे चलकर रात 10.40 बजे सतना, और अगली सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।