रीवा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की वृत्त चाकघाट में कार्यवाही
रीवा (विपिन तिवारी) ।शासन निर्देशों के अनुक्रम में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर रीवा इलैया राजा टी के आदेशानुसार एवम सहायक आबकारी आयुक्त रीवा श्री यशवंत धनोरा के निर्देशन में दिनांक 24/08/2020 को वृत्त चाकघाट में आबकारी संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की गई ।
जिसमें ग्राम कांकर में राजेश साकेत के मकान से 150 किलोग्राम लाहन,केमल भान चौधरी के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा ,डब्लू साकेत के मकान से 05 लीटर हथभट्टी कच्ची मदिरा एवम 200 किलोग्राम लाहन,तारा देवी के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा एवम 60 किलोग्राम लाहन,माया साकेत के मकान 200 किलोग्राम लाहन ,राजकली साकेत के मकान से 100 किलोग्राम लाहन,देवकली मुड़ाह के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा,ग्राम टिकुरी में रजनी कोल के मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन ,गुलाब कोल के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा एवम 100किलोग्राम लाहन,शुकवारिया कोल के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा, ग्राम मझिगवां में शिवशंकर तिवारी के मकान से 15 लीटर कच्ची मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किये गए।