REWA: पोषण ट्रैकर ऐप बना आंगनवाड़ी कर्मियों के लिए समस्या, रैली निकाल कर रखी अपनी मांग
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में आंगनवाड़ी कर्मियों ने निकाली रैली।;
रीवा। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आंगनवाड़ी कर्मियों ने देश व्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए रीवा (Rewa) की आंगनवाड़ी कर्मियों ने शुक्रवार को शहर में जुलूस निकाली और कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है। उन्होने एक ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौपा है। जिसमें उन्होने पोषण ट्रैकर ऐप (Poshan Tracker App) एवं पेशन बहाली सहित अन्य कई मांगो से सरकार को अवगत कराया है।
ऐप बना समस्या
आंगनवाड़ी कर्मियों ने बताया कि सरकार की पोषण ट्रैकर ऐप (Poshan Tracker App) उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। सरकार ने यह योजना तो लागू कर दी, लेकिन व्यावस्था कुछ नही है। ऐसे में काम करना काफी मुश्किल हो रहा है। उनका कहना है कि सरकार आंगनवाड़ी कर्मियों को अब बधुआ मजदूर बना रही है। जब भी शासन-प्रशासन को जरूरत होती है तो वह 24 घंटे उनसे काम करवाती है, लेकिन आंगनवाड़ी कर्मियों को कोई लाभ और सुविधा नहीं दी जा रही है।