रीवा में पुलिस ने जुआ फड़ में दी दबिश, पांच जुआरियों से ₹8490, मोबाइल व ताश के पत्ते जब्त

Rewa News: एमपी रीवा जिले की सोहागी पुलिस द्वारा जुआ फड़ में दबिश दी गई। इस दौरान पांच जुआरी पुलिस के हाथ लगे जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए।

Update: 2023-03-20 08:04 GMT

एमपी रीवा जिले की सोहागी पुलिस द्वारा जुआ फड़ में दबिश दी गई। इस दौरान पांच जुआरी पुलिस के हाथ लगे जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नकदी रुपए के साथ ही मोबाइल व ताश के पत्ते जब्त किए हैं। इसके साथ ही तीन बिना नंबर की बाइक भी मिली हैं जिनको पुलिस द्वारा थाना ले जाई गई। पुलिस द्वारा जुआरियों पर अपराध क्रमांक 94/2003 आईपीसी धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

मुखबिर से मिली थी सूचना

सोहागी पुलिस को मुखबिर द्वारा इस आशय की सूचना दी गई थी कि टिकुरी धान खरीदी केन्द्र के पास जुआ फड़ चल रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को आत देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। सूत्रों की मानें तो कई जुआरी मौके का फायदा उठाते हुए खेतों की ओर भाग गए। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 5 जुआरियों को पकड़ लिया गया। जिनके पास से तीन मोबाइल, ताश के 52 पत्ते और नकद 8 हजार 490 रुपए मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

बिना नंबर की तीन बाइक भी जब्त

पुलिस द्वारा मौके पर बिना नंबर की तीन बाइक भी मिली हैं। जिसका उठवाकर पुलिस द्वारा थाने ले जाया गया। इंजन नंबर के आधार पर बाइक मालिकों की खोज पुलिस कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद जुआ फड़ में दबिश दी गई। जहां से संत कुमार कुशवाहा पुत्र कृष्णधर कुशवाहा 39 वर्ष निवासी मझिगवां, संजय कुशवाहा पुत्र लल्लू कुशवाहा 40 वर्ष निवासी अतरैला, रोशनलाल पुत्र बलराम माझी 30 वर्ष निवासी चिल्ला, रामखेलावन केवट 46 वर्ष निवासी तुलसीपुर्वा और रमेश आदिवासी पुत्र साधूलाल आदिवासी 42 वर्ष निवासी टिकुरी को पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News