पुलिस विभाग ने 21 एएसपी और 167 डीएसपी अधिकारियों के किए तबादले, विवेक कुमार लाल हुए एएसपी मउगंज
एमपी पुलिस में व्यापार पैमाने पर फेरबदल किया गया है;
रीवा। पुलिसिया व्यवास्था को चुस्त-दुरस्त बनाने तथा खाली पदों को भरने एवं लम्बे समय से एक ही स्थान में जमें अधिकारियों के तबादले किए गये है। ख़बरों के तहत सोमवार की देर रात पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सूची जारी कर दी गई है।
रीवा को मिले एएसपी
पुलिस विभाग ने जो पदस्थापना की है उसके तहत लम्बे समय से रीवा जिले में खाली पड़े मउगंज एएसपी विवेक कुमार लाल की पदस्थापना की गई है। उनकी यह पदस्थापना पुलिस महानिरिक्षक भोपाल से रीवा की गई है।
इधर-से-उधर किए गए डीएसपी
नए आदेश में ही मनोज कुमार शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात भोपाल से उप पुलिस अधीक्षक यातायात रीवा बनाया गया है, जबकि उनकी जगह मनोज वर्मा को रीवा डीएसपी यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात भोपाल पदस्थ किया गया है।
नवीन दुबे को उपपुलिस अधीक्षक भोपाल से एसडीओपी मऊगंज एवं आईजी कार्यालय रीवा में पदस्थ कृपाशंकर द्विवेदी को एसडीओपी मनगवां एवं विनोद कुमार सिंह को कार्यवाहक सहायक सेनानी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल रीवा से कार्यवाहक एसडीओपी डभौरा बनाया गया है। तो वही गायत्री तिवारी को उप पुलिस अधीक्षक अजाक सीधी से उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण रीवा बनाया गया है।
इसी तरह पीएस परस्ते एसडीओपी सिरमौर से सहायक सेनानी हॉक फोर्स एवं शैलेन्द्र शर्मा एसडीओपी मऊगंज को रीवा से एसडीओपी बैहर बालाघाट तथा अनिल राय को उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा से उप पुलिस अधीक्षक यातायात रतलाम भेजा गया है।