रीवा में पुलिस ने पकड़ी 48 हजार रुपये की अवैध शराब, चार आरोपी गिरफ्तार

Rewa News: हनुमना एवं कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुये अपने-अपने क्षेत्र से 48 हजार रुपये कीमत की 128 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2023-06-16 07:26 GMT

रीवा जिले में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। हनुमना एवं कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुये अपने-अपने क्षेत्र से 48 हजार रुपये कीमत की 128 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना लखौरीबाग तालाब के पास घेराबंदी कर शराब की अवैध खेप को पकड़ा है। बताया गया है कि तस्कर हीरो होण्डा सीडी डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी 16 एमडी 3320 में शराब की खेप लेकर जा रहे थे। मौके से पुलिस को 58 लीटर शराब मिली है। जिसके चलते तस्कर संदीप कुमार साकेत पुत्र गोरेलाल साकेत 25 साल निवासी डुड़हा थाना अमरपाटन जिला सतना एवं संतोष कुमार रावत पुत्र जगन्नाथ कोल 29 साल निवासी डुड़हा थाना अमरपाटन जिला सतना को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

वहीं रीवा जिले के हनुमना में भी पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी हैं। हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने बताया कि मुखबिर से सूचना आई कि एक बिना नंबर की होण्डा साइन बाइक पर दो तस्कर सफेद रंग के बोरे पर अवैध रूप से शराब की खेप लेकर हनुमना की ओर जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने रीवा-मिजार्पुर हाईवे पर बढैया प्राइमरी स्कूल के सामने घेराबन्दी किया। इस दौरान बिना नंबर की बाइक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सफेद रंग की बोरी से 70 लीटर शराब निकली। जिसकी कीमत बाजार में अवैध 26 हजार 344 रुपए बताई गई है। लिहाजा पुलिस ने बाइक सवार तस्कर अरविन्द सिंह उर्फ आरबी पुत्र रावेन्द्र बहादुर सिंह 30 वर्ष और रफी मोहम्मद उर्फ छोटे पुत्र स्व. नासिर अली 40 वर्ष दोनों निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News