रीवा में हत्या के फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा, जुआं खेलते 7 गिरफ्तार
Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में हत्या के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को आखिर कार पुलिस ने खोज निकाला है। अतरैला पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।;
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में हत्या के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने खोज निकाला है। अतरैला पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 6 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था।
6 हजार रुपए घोषित था इनाम
घटना के संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि 18 मई 2023 को गंज गांव में एक नाले में युवक का शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान बिहारीलाल माझी पुत्र अच्छेलाल माझी निवासी बाबा की बगार सितलहा थाना जवा के रूप में की गई थी। घटना स्थल से जो साक्ष्य मिले थे उसके आधार पर हत्या मान कर प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये एक नाबालिग समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि रामसागर कोल पुत्र राजनाथ कोल 22 वर्ष निवासी दादर थाना जवा फरार था। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 6 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। जिसे पुलिस ने बीती रात धर दबोचा है। आरोपी को पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश किया गयाए जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सोहागी पुलिस ने जुआंरियों को पकड़ा
वहीं रीवा की सोहागी पुलिस ने जुआं में हार जीत की बाजी लगा रहे जुआंरियों को पकड़ा है। जुआंरियों के पास से 7 हजार 150 रुपये बरामद किये गये हैं। जिन पर जुआं एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों में बृजेश उर्फ सुमन सिंह 40 वर्ष निवासी चिल्ला, चिनोद्र सिंह 27 वर्ष निवासी चिल्ला, विनय सेन उर्फ राहुल 28 वर्ष निवासी चिल्ला, रूप नारायण उर्फ रमन सिंह 38 वर्ष, कृष्ण प्रताप सिंह 52 वर्ष, पुष्पराज रजक 32 वर्ष एवं प्रवीण सेन 32 वर्ष निवासी गंगतीरा शामिल हैं। सभी पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बाद में मुचलके पर रिहा कर दिया गया।