रीवा पहुंचे पीएम मोदी: पंचायती राज सम्मेलन से लेकर योजनाओं के शिलान्यास तक, PM Modi Rewa Live देखें
PM Modi in Rewa Live Update: पीएम मोदी आज रीवा से 7853 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा करेंगे;
PM Modi in Rewa Live Updates: देश के प्रधानमंत्री सोमवार 24 अप्रैल यानी आज विंध्य क्षेत्र के केंद्र रीवा पधार चुके हैं. 11;25 बजे पीएम मोदी तीन हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ SAF ग्राउंड में पहुंचे, जैसे ही पीएम मोदी है हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, SAF ग्राउंड में मौजूद जनता 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगी, पूरा शहर 'हर हर मोदी' के नारो से गूंज उठा. शहर के SAF ग्राउंड में पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया। यहीं से Rewa से PM Modi, 1700 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला स्थापित करेंगे और 7853 करोड़ के कार्यों का श्रीगणेश किया
पीएम मोदी ने मंच में पहुंचकर सबसे पहले मां विंध्यवासिनी को प्रणाम किया और रीवा को शूरवीरों और देश के लिए मर मिटने वाले योद्धाओं की भूमि बताया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के किए गए विकास, पीएम आवास, महिला सशक्तिकरण, जल जल योजनायों पर भाषण दिया
पीएम मोदी को लाइव देखें
PM Modi Rewa Live
कुर्सी से उठकर छात्राओं की परफॉर्मेंस देखी
पीएम मोदी उस वक़्त अपनी कुर्सी से उठकर मंच के किनारे आकर खड़े हो गए जब छात्राओं द्वारा जैविक खेती और जैविक खाद को लेकर परफॉर्मेंस दी जा रही थी. पीएम मोदी ने बड़ी गंभीरता से छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए नाटक को देखा
पीएम मोदी का रीवा में कार्यक्रम
- पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे SAF ग्राउंड पहुंचे ,
- सबसे पहले वे विकास प्रदर्शनी देख्नेगे और 11:50 बजे मंच पर पहुंचें।
- दोपहर 12:10 बजे प्रधान मंत्री पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया
- दोपहर 12: 32 बजे सम्मेलन को सम्बोधित किया
- इसी दौरान पीएम, समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय, एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया
- पीएम आवास योजना के 4 लाख से अधिक हितग्राहियो का वर्चुअली गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ
- 4 समूह नल योजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी के द्वारा किया
- पीएम मोदी रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
- 1.25 लाख लोगों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान किया
- 7573 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया
- दोपहर 1:40 मिनट में पीएम मोदी खजुराहों एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए
- खजुराहों से पीएम मोदी केरल दौरे के लिए निकल जाएंगे
पीएम मोदी ने मंच पर पहुंच कर सबसे पहले भारत माता की जय.... के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश के राज्यपाल, भाई शिवराज, मंत्री मंडल के सहयोगीगण, भाई गिरिराज जी, विधयकगण, सांसदगण और बड़ी संख्या में पधारे मेरे प्यारे भाइयों बहनों,
रीवा के इतिहास धरती से मैं मां विध्यवासिनी को प्रणाम करता हूं. यह धरती शूरवीरों की है, देश के लिए मर मिटने वाले वीरों की है मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं, और हमेशा मुझे आपका भरपूर प्यार और स्नेह मिलता रहा है. आज भी आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं. मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं.
मैं आप सभी को राष्ट्रीय पंचायत दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. आज 30 लाख से ज़्यादा पंचायत प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े हुए हैं. हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं, हम सभी इस देश के लिए, इस लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं. काम के दायरे भले अलग हों लेकिन लक्ष्य एक ही है. जन सेवा से राष्ट्र सेवा
मुझे ख़ुशी है कि गांव गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए यो भी योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाई हैं. उन्हें हमारी पंचायते पूर्ण निष्ठा से जमीन में उत्तर रही हैं. आज ई ग्राम स्वराज और ई ग्राम पोर्टल को मिलाकर जो नई व्यवस्था शुरू हुई है उससे काम आसान होने वाला है. पीएम स्वामित्त योजना के तहत देश के 35 लाख गावों को प्रॉपर्टी कार्ड दिया गया है. करोड़ों की योजना का शिलान्यास हुआ है. जिसमे रेलवे प्रोजेक्ट, पक्के घर के प्रोजेक्ट, पानी से जुड़े प्रजेक्ट हैं. रोजर का निर्माण करने वाले इन प्रोजेक्ट के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं
आजादी के अमृतकाल में सभी देशवासियों ने विकसित भारत का सपना देखा है, और उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. भारत को विकसित बनाने के लिए गावों की आर्थिक व्यवस्था विकसित करना जरूरी है. इसी सोच के साथ हमारी सरकार देश की पंचयती व्यवस्था को मजबूत बना रही है
पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों के साथ भेदभाव किया और उससे उल्टा कैसे हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं, सुविधा बढ़ा रहे हैं यह आज देश के लोग देख रहे हैं. 2014 के पहले पंचायतों के लिए वित्त आयोग का अनुदान 17 हजार करोड़ से कम था. इतनी कम राशि से इतना बड़ा देश इतनी सारी पंचायते कैसे काम कर पाती? हमारी सरकार आने के बाद ये अनुदान 70 हजर से बढाकर 2 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा हो गया है. पहले कितना था अब कितना हुआ?
- 2014 से पहले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने 6 हजार के आसपास भवन बनवाए थे, हमारी सरकार ने 8 साल में 30 हजार से ज़्यादा नए पंचायत भवनों का निर्माण करवा दिया है.
- पहले की सरकार ने ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबरपहुंचाने की कोशिश की थी, मगर 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया, ये हामरी सरकार है जो देश की 2 लाख से ज़्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर को ले गई है. फर्क साफ़ है दोस्तों। बापू कहते थे, भारत की आत्मा गावं में बसती है मगर कांग्रेस ने गाँधी की बातों को अनसुना कर दिया, पंचायतों की तरफ ध्यान नहीं दिया
- 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया, आज भारत की पंचायतें भारत के विकास में योगदान दे रही हैं. हम पंचायतों की मदद से गावों और शहरों के बीच की खाई को कम कर रहे हैं, डिजिटल क्रांति के इस दौरान में प्रंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. योजना के बनने और लागू करने में तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. अमृत सरोवरों के लिए गजह चुनने में काम पूरा करने में हर स्तर पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ.
- जेम पोर्टल से पंचायतों को कम कीमत में सामान मिलेगा और छोटे उद्योगों को अपना सामान बेचने का जरिया मलेगा। पंचाटों के सब सामान इस पोर्टल से मिलेगा
- गांव-गांव में ड्रोन से सर्वे हो रहा, मैप बन रहे, बिना किसी भेदभाव के जमीनी दस्तावेज लोगोंको भेजे जा रहे हैं. अबतक 75000 लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड भेजा जा चूका है.
- छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर अपने भरोसा किया वो आपके विकास को लेकर इतना उदासीन क्यों रहे? इसका जवाब कुछ राजनितिक दलों की सोच में है
- जिसने सबसे ज़्यादा समय तक सरकार चलाई उसने गावों का भरोसा तोड़ दिया, गांव के स्कूल, सड़कें, बिजली, भंडारण के स्थाम अर्व्यवव्था, को सबसे निचले पायदान पर रखा. गावों के साथ इस तरह सौतेला व्यव्हार करके देश आगे नहीं बढ़ सकता।
- ये धरती हमारी माँ है, उस माँ को हमे मारने का अधिकार नहीं है, ग्राम पंचायते जैविक खेती के लिए अभियान चलाए।
हमारे यहां ऐसे ट्रेडिशन चली की घर, माकन-दुकान, गाडी, खेत सब पुरुष के नाम पर था, हमने महिलाओं के नाम पर यह सब किया। बीजेपी की सरकार ने देश की करोड़ों महिलाओं को घर की मालकिन बनाया, पीएम आवास का हर घर लाख रुपए से ज़्यादा है. बीजेपी ने देश में करोड़ों दीदी को लखपति दीदी बनाया है. आर्शीवाद दें कि देश में कोटि-कोटि दीदी लखपति बनें आज ही 4 लाख लोगों का उनके पक्के घर में प्रवेश हुआ, इसमें भी बहुत संख्या में लखपति दीदी बन गई हैं
पीएम सौभाग्य योजना के तहत ढाई लाख लोगों के घरों में बिजली पहुंची, हमने हर घर योजना शुरू की, इस योजना की वजह से देश के 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलने लगा है. एमपी में 13 लाख परिवारों तक जल पहुँचता था, आज 60 लाख घरों तक नल से जल पहुंचने लगा है
हमारे गांव के लोगों का पहले देश के बैंकों पर अधिकार ही नहीं था, ज्यादातर लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे, बैंक खता ना होने की वजह से सरकार जो पैसा गरीबों के लिए भेजती थी वो बीच में लुट जाता था. हमने जनधन योजना चलकर 40 करोड़ लोगन के खाते खुलवाए। देश के गावों को जब बैंकों की ताकत मिली तो खेती से लेकर कारोबार तक गांव के लोगों को मदद हो रही
पहले की सरकारों ने गावों के साथ बड़ा अन्याय किया, पहले पैसे खर्च करने से बचती थी, गांव को नजरअंदाज किया जाता था. गांव के लोगों को बांटकर राजनीतिक पार्टियां अपनी दुकान चलाती थीं, बीजेपी ने इस अन्याय को समाप्त कर दिया गावों के विकास के लिए तिजोरी खोल दी.
बीते तीन साल से हमारी सरकार मुफ्त राशन दे रही है, इस योजना पर 3 लाख करोड़ से अधिक खर्च किए जा रहे हैं. जब इतना सारा पैसा खर्च होता हस तो गांव में रोजगार के अवसर बनते हैं. गांव के लोगों काम देने के लिए मुद्रा योजना चल रही.
हमारी सरकार की योजनाएं किस तरह महिला सशक्तिकरण कर रही है उसकी चर्चा हर तरफ है, बीते 9 साल में 9 करोड़ महिलाऐं इस योजना में शामिल हुई हैं, हमारी सरकार में हर सहायता समूह को बिना बैंक गारंटी लोन दिया जारहा है. कितने उद्योगों की कमान महिलाऐं संभाल रही हैं. यह अपने आप में गर्व की बात है. मैं मढ्या प्रदेश की नारी शक्ति के लिए बधाई देता हूं
इस रविवार मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं, आपके योगदान के वजह से मन की बात इस मुकाम तक पंहुचा है. यहां के लाखों लोगों के सन्देश मुझे मिलते रहे हैं. आप रविवार को मेरे साथ जरूर जुड़ियेगा
भारत माता की जय..
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जमीन का अधिकार देने के लिए स्वामित्व योजना की शुरआत की गई है. पीएम ने 27 लाख लोगों को स्वामित्व आधार योजना के तहत लाभान्वित किया
पीएम मोदी ने मंच से रिमोट दबाकर 4 लाख से अधिक ग्रामीणों को उनके घर में गृह प्रवेश करवाया, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लोगों को पीएम मोदी ने पक्की छत उपलब्ध कराई
इसी दौरान पीएम मोदी ने 7 हजार करोड़ की लागत वाली जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया जो 4038 गावों को लाभान्वित करेगी
पीएम मोदी ने SAF ग्राउंड से तीन अलग-अलग स्थानों पर रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई, पीएम मोदी ने रिमोट के माध्यम से रेल प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया, इस दौरान ग्वालियर-इंदौर रेलवे स्टेशन के नव निर्माण को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई.
SAF ग्राउंड से 2300 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजना का पीएम मोदी ने शिलान्यास वर्चुअली किया।
मध्य प्रदेश इसी के साथ डीजल रेल इंजन से मुक्त हो गया. यहां अब इलेक्ट्रिक रेल इंजन का संचालन होगा
मध्य प्रदेश में रेल लाइन का 100% इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो गया है. हरित रेलवे के विजन के साथ 2030 तक ज़ीरो कार्बन उत्सृजन का लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है
पीएम मोदी ने इस दौरान रीवा-इतवारी ट्रेन की शुरुआत की, इसके अलावा छिंदवाड़ा-नैनपुर के लिए भी नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
आजादी के अमृत महोत्स्व के मौके पर पीएम मोदी ने SAF ग्राउंड से रिमोट दबाकर समावेशी विकास अभियान का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत समाज के हर वर्ग को लाभ मिले इसके लिए 9 अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं.
इन अभियानों को जनता तक पहुंचाने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है. जहां आप अभियान बटन में क्लिक करके प्रत्येक अभियान से जुडी जानकारी हासिल कर सकते हैं. नागरिक इस अभियान के मोबाइल App को भी डाउनलोड कर सकता है.
प्रधान मंत्री मोदी ने SAF ग्राउंड ने ई ग्राम स्वराज योजना के जेम पोर्टल को लॉन्च किया। इस ई बाजार के माध्यम से छोटे से छोटे उद्यमी मार्केट में बेच सकते हैं. यहां तक की रेहड़ी पटरी वाले भी सरकार को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं
ई ग्राम स्वराज भविष्य में ग्राम पंचायत के अलग कामों का लेखा जोखा करने वाला सिंगल प्लेटफार्म है.
मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया, उन्होंने रीवा में हो रहे विकास के बारे में चर्चा की, चौड़ी सड़कें, एयरपोर्ट, मोहनिया टनल की तारीफ की, उन्होंने कहा- वो वादा पीएम मोदी ने किया था वो पूरा किया है. रीवा में सोलर पवार प्लांट लगा, पीएम मोदी ने 50 लाख मकान गरीबों को दिए. हम तेजी से मकान पूरा करने का काम कर रहे हैं. आज 4 लाख से अधिक गरीबों का गृह प्रवेश किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की ख़राब नीतियों का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा- पीएम मोदी आज जल जीवन मिशन की सौगत देने आए हैं. अब घर में टोटी वाला नल लगा दिया जाएगा, हैंडपंप की खटर पटर बंद
उन्होंने कहा प्रधान मंत्री जी हमारे घर में बसते हैं हमारे दिल में बसते हैं. पीएम मोदी हमारे मन में बसते हैं. उन्होंने जनता से कहा- 30 अप्रैल को मन की बात के 100वें एपिसोड को जरूर सुनें
प्रधान मंत्री मोदी के लिए SAF ग्राउंड में एक नाटक का आयोजन किया किया गया, जैविक खाद और प्राकृतिक खेती से जुड़े इस नाटक को देखने के लिए पीएम मोदी ने अपनी कुर्सी से उठकर मंच के किनारे जाकर खड़े हो गए.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया, शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले की फेमस सुपारी कला से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट में दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा पहुंच चुके हैं. तीन हेलीकॉप्टरों का काफिला SAF ग्राउंड पहुंच चुका है. SAF ग्राउंड में मौजूद पार्टी के नेता उनका स्वागत अभिनंदन करने लगे हैं. जनता जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगा रही है. लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए पहुंचे हैं