Photos: तूफ़ान ने रीवा में मचा दी तबाही, एक की मौत, बिजली के तार-खम्भे टूटें, ब्लैकआउट रह सकता है शहर
तूफ़ान ने पूरे रीवा जिले में तबाही मचा दिया (देखें Photos)। इस तूफ़ान के चलते जिले भर में सैकड़ों पेंड़, बिजली के तार, खम्भे तक टूट गए। वहीँ तूफ़;
रीवा। गुरुवार की शाम आए तूफ़ान ने पूरे रीवा जिले में तबाही मचा दिया (देखें Photos)। इस तूफ़ान के चलते जिले भर में सैकड़ों पेंड़, बिजली के तार, खम्भे तक टूट गए। वहीँ तूफ़ान की वजह से बिजली व्यवस्था में काफी क्षति हुई है, इस वजह से आज रीवा पूरी तरह से ब्लैकआउट रह सकता है। शहर में शिल्पी प्लाजा के पास एक होर्डिंग गिर गयी, जिसकी चपेट में एक बैंक मैनेजर आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लड़की भगाने को लेकर सिंगरौली में खूनी संघर्ष, तीर चली, एक की कमर में घुसी
- सिलपरा से आने वाली 33 केव्ही लाइन में पेड़ गिर गया।
- कई स्थानों में मकानों के छज्जे से लेकर दुकानों की होर्डिंग तक उड़ गए।
- गाँवों से लेकर शहर के मोहल्लों तक सैकड़ों की संख्या में बड़े बड़े पेंड़ धराशायी हो चुके हैं।
- शहर में शिल्पी प्लाजा के पास एक होर्डिंग गिर गयी, जिसकी चपेट में एक बैंक मैनेजर आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
- जिले में सभी जगह बिजली व्यवस्था ठप्प हो चुकी है।
- रतहरा बाईपास के पास एक मोबाइल टावर गिर गया है।
तस्वीरें (Photos)