एक्शन में रीवा कलेक्टर, ₹351200 का घोटाला करने वाली रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
रीवा कलेक्टर ने रोजगार सहायक की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं।
रीवा कलेक्टर तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा मनोज पुष्प (Manoj Pushp) ने रोजगार सहायक आशा पटेल की संविदा सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायत पहरखा में पदस्थ पटेल द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख 51 हजार रुपए की राशि आहरित की गई थी। बताया गया की इसमें से 3 लाख 51 हजार 200 रुपए राशि की वित्तीय अनियमितता की गई। प्रकरण के संबंध में कारण बताओ नोटिस देने तथा राशि जमा करने के निर्देश देने का पालन पटेल द्वारा नहीं किया गया। इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं अनुशासनहीनता मानते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई।