रीवा के पास सरकारी दफ्तर में किराये से गाडी लगाने का मौका, होगी मोटी कमाई, निकाला गया टेंडर, जानें
MP News: मध्य प्रदेश के ट्रेवल एजेंसी ओनर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।;
Gadi Attach Karne Ka Government Tender: मध्य प्रदेश के ट्रेवल एजेंसी ओनर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल mpजिला जनसम्पर्क कार्यालय सतना में मासिक किराये के आधार पर वाहन लगाने के लिए इच्छुक वाहन मालिकों एवं ट्रेवल ऐजेंसियों ने निविदा आमंत्रित की गई है।
जानकारी के अनुसार निविदा प्रपत्र और शर्तें कार्यालयीन दिवसों में जिला जनसम्पर्क कार्यालय सतना से 11 मई 2023 को शाम 5 बजे तक नगद 500 रुपये जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
जारी आदेश के अनुसार निविदा 12 मई को दोपहर 12 बजे तक जमा की जा सकती है। निविदा 12 मई को शाम 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा के साथ आयुक्त जनसम्पर्क संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के नाम से 25 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट या बैंक गारंटी संलग्न करना अनिवार्य है।
यह है नियम एवं शर्ते
जानकारी के अनुसार किराये पर लिया जाने वाला वाहन टैक्सी के रूप में पंजीकृत होना चाहिए और उसका माडल वर्ष 2020 या उसके बाद का होना चाहिए। ट्रेवल एजेंसी को वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2022-23 तक जीएसटी जमा करने संबंधी कागजात की छाया प्रति संलग्न करना होगा। बता दें की इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय सतना से सम्पर्क किया जा सकता है।