Railway News: रीवा-पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी, रेलवे यात्रियों को होगी सहूलियत
Railway News: रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने रेलवे द्वारा नित नए कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी है।;
Railway News: रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने रेलवे द्वारा नित नए कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी है। जिससे अब यह ट्रेन आगे भी दौड़ती रहेगी। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही ट्रेनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव भी कम हो सकेगा।
26 सितम्बर तक बढ़ी अवधि
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रीवा-पनवेल-रीवा की संचालन अवधि रेलवे द्वारा बढ़ा दी गई है। अब यह रेलगाड़ी आगामी 26 सितम्बर तक चलाई जाएगी। इस संबंध में पश्चिम-मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय सारिणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार दौड़ती रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय सारिणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार संचालित होगी।
यात्रियों को होगी सुविधा
रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाए जाने से रेलवे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ट्रेनों में यात्रियों का दबाव भी कम हो सकेगा। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल एक्सप्रेस को 26 जून तक एवं गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 27 जून तक ही संचालित किया जाना था। किंतु यात्रियों को बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के संचालन की अवधि रेलवे ने बढ़ा दी है। रेलवे के किसी भी अधिकृत बुकिंग काउंटर से ट्रेन की विस्तारित अवधि की टिकट भी बुक कराई जा सकती है। रेल यात्री रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से इस ट्रेन के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।