रीवा में नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा हुआ फरार

Rewa News: एमपी के रीवा जिले की मऊगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया।

Update: 2023-07-09 10:06 GMT

एमपी के रीवा जिले की मऊगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने तस्कर के पास से 14 हजार रुपए की नशीली कफ सिरप बरामद की है। दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने थैले में रखी हुई नशीली कफ सिरप को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही घटना के दौरान प्रयुक्त बाइक को भी जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया है।

मुखबिर से मिली तस्करी की सूचना

मऊगंज पुलिस के मुताबिक नशीली कफ सिरप के तस्करी की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। सूचनाकर्ता ने दावा किया के घुरेहटा निवासी सतीश जायसवाल उर्फ कल्लू पुत्र स्व. मोहन जायसवाल निवासी गाड़ा घुरेहटा और उसका एक अन्य साथी अवैध नशीला पदार्थ लेकर मऊगंज ओवरब्रिज के समीप खड़ा है। दोनों तस्कर बाइक में हैं  इनके पास एक थैला है जिसमें नशे का सामान छिपकर रखे हुए हैं। यह किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की दो पार्टियां बनाकर संबंधित स्थान पर भेजा गया। जहां डिलीवरी देने से पूर्व ही पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया।

94 शीशी बरामद हुई नशीली कफ सिरप

पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो एक थैले में 94 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई। जिसकी कीमत 14 हजार 100 रुपए बताई गई है। इस दौरान पुलिस ने सतीश जायसवाल को पकड़ लिया किंतु दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। मऊगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया है। इसके साथ ही बाइक को जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सतीश जायसवाल मऊगंज क्षेत्र का कुख्यात आरोपी है। जिस पर 20 मामले पंजीबद्ध हैं। जिनमें 5 गंभीर मामलों में वह फरार चल रहा था। जिस पर वरिष्ठ कार्यालयों से आरोपी पर ईनाम की घोषणा भी की गई थी। न्यायालय से आरोपी के विरुद्ध 5 गिरफ्तारी वारंट भी जारी हैं।

Tags:    

Similar News