रीवा कलेक्टर कार्यालय से रातो-रात हुआ अधिकारियों का तबादला, सूची हुई जारी

रीवा में हुआ अधिकारियों का तबादला.;

facebook
Update: 2024-03-14 15:44 GMT
रीवा कलेक्टर कार्यालय से रातो-रात हुआ अधिकारियों का तबादला, सूची हुई जारी
  • whatsapp icon

Rewa Collector Office Transfer 2024: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सिरमौर एवं जवा अनुभाग में एसडीएम की पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। संयुक्त कलेक्टर पीयूष भट्ट को जवा तथा डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा को सिरमौर का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है।

ये है आदेश

रीवा, दिनांक 14.03.2024 कमांक/53/तीन/स्था. /2024 मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र कमांक 1/1/41/0051/2024-जीएडी/भोपाल दिनांक 09.03.2024 के द्वारा श्री पीयूष भट्ट संयुक्त कलेक्टर का स्थानांतरण जिला दमोह से जिला रीवा किया गया है।

अतः कार्यालयीन व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत नीचे दी गयी तालिका में कालम नं. 2 में अंकित अधिकारी को उनके नाम के सम्मुख कालम नं. 5 में अंकित स्थल में आगामी आदेश पर्यन्त तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया जाता है।




 


Tags:    

Similar News