रीवा में 22 अधिकारियों-कर्मचारियों को एक साथ नोटिस जारी, मचा हड़कंप

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 22 अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Update: 2024-03-30 13:03 GMT

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 22 अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ. सौरभ सोनवणे ने निर्वाचन जैसे अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधितों से दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

आर्यानंदन पाण्डेय उ.मा. शिक्षक रायपुर सोनौरी, प्रेमशंकर तिवारी शिक्षक रायपुर सोनौरी, शिवनाथ साकेत विद्यालय तिवनी, अनिल कुमार सिंह विद्यालय बरसैता, अजीत सोनी विद्यालय लक्ष्मणपुर, दिनेश द्विवेदी उपयंत्री, कैलाश चर्मकार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, बलिकरण प्रसाद चौधरी विद्यालय पनवार, सच्चेलाल कोल विद्यालय पनवार, अमित श्रीवास्तव, रामकैलाश कोल, शिवबदन पाल विद्यालय सितलहा, ममता शुक्ला रायपुर कर्चुलियान, सुनीता मिश्रा देवतालाब, आदेश सिंह विद्यालय रायपुर कर्चुलियान, सुचिता सिंह रौरा, राजकुमार सिंह बैकुण्ठपुर, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा विद्यालय बदरांव गौतमान, मंशाराम मौर्य सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, जामवंतीदेवी विद्यालय भीर नईगढ़ी, प्रभा सिंह विद्यालय बेलवासुरसरी सिंह तथा श्रद्धा पाण्डेय विद्यालय महसांव को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

------------------------------------------------

मतदाता जागरूकता अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी

रीवा : लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। रंग पंचमी के अवसर पर जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार में स्थानीय कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भजन एवं लोकगीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।

ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसी तरह परियोजना सिरमौर एक अन्तर्गत डेली, सिरमौर ग्रामीण, मझगावं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय रायपुर कर्चुलियान की छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

Tags:    

Similar News