रीवा। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करने में अग्रणी महाविद्यालय व शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण विभाग के आयुक्त ने बतौर सीएम हेल्पलाइन एल-1 व एल-2 अधिकारी संबंधित प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राचार्यों को 3 दिन के भीतर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा संबंधित प्राचायों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इस संबंध में शुक्रवार को आयुक्त ने पत्र जारी किया है। इस पत्र में उल्लेखित है कि विगत 9 मई को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में रीवा जिले की डी ग्रेड दर्शित हो रही है। इतनी बुरी स्थिति होने पर आयुक्त उच्च शिक्षा ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही, तत्काल सुधार के निर्देश दोनों प्राचार्यों को दिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो महीने से लोकसभा चुनाव में महाविद्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी व्यस्त हैं, जो व्यस्त नहीं हैं, उन्होंने भी चुनाव का बहाना बनाकर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करने से किनारा कर रखा है। इस कारण ही दो महीनों में लंबित प्रकरणों की सूची बढ़ती जा रही है। इस मामले को अब आयुक्त उच्च शिक्षा ने गम्भीरता से लिया है।