रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द खुलेगा न्यूरोलॉजी विभाग, दो डॉक्टर मिले
रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हाल ही में न्यूरोलॉजिस्ट के लिए इंटरव्यू में सहायक प्राध्यापक पद के लिए डॉ अभिताष द्विवेदी और डॉ नितिन कुमार पाण्डेय का चयन किया गया है।;
Neurologist in Super Specialty Hospital, Rewa: रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द ही न्यूरोलॉजी के एक और विभाग की शुरुआत होगी। अस्पताल को दो डॉक्टर मिल गए हैं, जिनकी ज्वाइनिंग के साथ ही विभाग की भी शुरुआत हो जाएगी। इस अस्पताल में अब तक सिर्फ पांच विभाग ही संचालित हैं। कई विभागों की शुरुआत डॉक्टरों की कमी के कारण नहीं हो पाई है। लंबे समय के बाद न्यूरोलॉजिस्ट की तलाश पूरी हुई है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में न्यूरो सर्जन तो थे, लेकिन न्यूरोफिजीशन नहीं थे।
हाल ही में हुए इंटरव्यू के बाद दो डॉक्टरों को चयन किया गया है। दोनों डॉक्टरों के ज्वाइन करने के बाद न्यूरोलॉजी विभाग की भी शुरुआत हो जाएगी। अब तक संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ न्यूरोलॉजिस्ट के भरोसे ही सुपर स्पेशलिटी की सेवाएं भी चल रही थीं। हफ्ते में दो दिन की ओपीडी हो रही थी। अब इस नए विभाग के शुरू होने से मरीजों को हर दिन इलाज की सुविधा मिल पाएगी।
डॉ. अमिताभ द्विवेदी और डॉ. नितिन पांडेय की हुई नियुक्ति
रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हाल ही में न्यूरोलॉजिस्ट के लिए इंटरव्यू में सहायक प्राध्यापक पद के लिए डॉ अभिताष द्विवेदी और डॉ नितिन कुमार पाण्डेय का चयन किया गया है। इनके ज्वाइन करने के बाद स्ट्रोक से जुड़े मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही इलाज मिल सकेगा, उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। नर्वस सिस्टम, बेन और स्पाइनल कार्ड से जुड़ी बीमारियों का ट्रीटमेंट यहां संभव होगा।